टिक-टॉक यूज़र्स अब इस चीनी मोबाइल एप की कर रहे हैं डाउनलोडिंग

थोड़ा मुश्किल है हर आदमी में देश प्रेम जगाना और हर आदमी को ये समझा पाना कि दुश्मन देश की वस्तुओं का इस्तेमाल करके वे किस तरह से देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. देशप्रेम से ज्यादा बड़ा है मनोरंजन इस देश के कुछ लोगों के लिए..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 27, 2020, 06:34 PM IST
    • नाम है इसका स्नैक वीडियो
    • शार्ट वीडियो एप है ये
    • सब तरह के वीडियो हैं इसमें
टिक-टॉक यूज़र्स अब इस चीनी मोबाइल एप की कर रहे हैं डाउनलोडिंग

नई दिल्ली. सारा देश खुश था कि भारत ने चीन के ढेर सारे एप्स पर लगा दिया है प्रतिबंध. जो चीन हमारी सीमा पर खड़ा हो कर हमें आँखें दिखा रहा था उसकी कमर तोड़ी हमने आर्थिक तौर पर. लेकिन अब ये देख कर हैरानी हो रही है कि टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद इस चीनी मोबाइल एप को डाउनलोड कर रहे हैं लोग. देशप्रेम से ज्यादा बड़ा है मनोरंजन इस देश के कुछ लोगों के लिए.

 

नाम है इसका स्नैक वीडियो  

टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद देश में एक दूसरे चीनी मोबाइल एप को लोग डाउनलोड करने लग गए हैं और इसका नाम है स्नैक वीडियो.  गूगल प्ले-स्टोर पर यह चीनी एप 50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसको रेटिंग भी 4.4 अंक की मिली है. कमेंट सेक्शन में भी यूज़र्स ने इसे एक बहुत अच्छे एप के रूप में दर्ज किया है. 

 शार्ट वीडियो एप है ये 

स्नैक वीडियो एक शार्ट वीडियो एप है. इसमें पिछले टिक-टॉक जैसे सभी फीचर्स हैं. इसके यूज़र्स अपनी शॉर्ट वीडियो एप बनाकर इस एप के माध्यम से अपने मित्रों के साथ उसे साझा कर सकते हैं.इतना ही नहीं इस एप के ज़रिये यूजर्स दूसरे यूज़र्स की बनाई हुई वीडियोज़ भी देख सकते हैं. 

सब तरह के वीडियो हैं इसमें 

स्नैक वीडियो पर मिल रहे हैं हर कैटेगरी के वीडियोज़. इसमें यूज़र्स फनी वीडियो से लेकर ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग तक के वीडियोज़ देख सकते हैं. इन वीडियोज़ को अपने हिसाब से पर्सनलाइज भी किया जा सकता है. और तो और इस एप का साइज़ 42 एमबी की है.

ये भी पढ़ें. मोबाइल फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल ने कटवाया हाथ

ट्रेंडिंग न्यूज़