नई दिल्ली. हालांकि भारतीय सेना ने इस 'भटके' हुए चीनी सैनिक को वापस चीनी फ़ौज को सौंप दिया है किन्तु अब ये सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर यह चीनी भारत की सीमा के भीतर करने क्या आया था. सेना को इस चीनी फौजी के पास से स्लीपिंग बैग और स्टोरेज डिवाइस बरामद हुए हैं.
डेमचौक इलाके में पकड़ा था
यह चीनी सैनिक भारतीय जवानों ने डेमचौक इलाके में पकड़ा था. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से स्लीपिंग बैग, स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था. कोर्पोरल वांग नामक इस चीनी सैनिक की मानें तो ये पूर्वी लद्दाख के डेमचौक इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के इस पार भारतीय सीमा में भटककर आ गया था और तभी यह भारतीय सेना की पकड़ में आ गया था.
गहन पूछताछ हुई
सेना के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि - "जब इस चीनी सैनिक को हमारे सुरक्षा जवानों ने गिरफ्तार किया तो इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से एक स्लीपिंग बैग, एक खाली डेटा स्टोरेज उपकरण और एक मोबाइल फोन के अतिरिक्त एक मिलिट्री आई कार्ड भी बरामद हुआ था." सेनाधिकारियों ने बताया कि चुशुल में सैन्य स्तर की बैठक में उसे चीन को सौंपा गया किन्तु उसके पूर्व प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सेनाधिकारियों ने इस चीनी सैनिक के साथ गहन पूछताछ की.
प्रोटोकॉल सुविधाएं प्रदान की गईं
इस अजीब से घटना के विषय में बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इस विपक्षी सैनिक के साथ किसी तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं हुआ और उसे बहुत ऊंचाई और मुश्किल जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म वस्त्रों के साथ ही आवश्यक चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई गई थीं."
य़े भी पढ़ें. कंगना रनौत को मेहंदी रजा ने दी रेप की धमकी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234