Mukesh Ambani की बड़ी उपलब्धि, Reliance ने शुरू किया एशिया की सबसे गहरी परियोजना पर काम

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब एशिया (Asia) की सबसे गहरी परियोजना पर काम करने जा रही है और रिलायंस गैस (Gas) का उत्पादन करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2020, 11:45 AM IST
  • 3 गहरे पानी की गैस परियोजनाओं आर क्लस्टर, सैटेलाइट क्लस्टर और MJ का विकास
  • प्राकृतिक गैस का उत्पादन करेगी Reliance
Mukesh Ambani की बड़ी उपलब्धि, Reliance ने शुरू किया एशिया की सबसे गहरी परियोजना पर काम

मुंबई: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व में उनकी Reliance Industry लगातार बड़ी बड़ी कामयाबी हासिल कर रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के नाम हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि और जुड़ गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अब एशिया (Asia) की सबसे गहरी परियोजना पर काम करने जा रही है और रिलायंस गैस (Gas) का उत्पादन करेगी.

प्राकृतिक गैस का उत्पादन करेगी Reliance

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी ने शुक्रवार को एशिया की सबसे गहरी परियोजना से प्राकृतिक गैस का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की. इसके साथ ही केजी-डी6 ब्लॉक में दूसरे दौर की खोजों से उत्पादन शुरू हो गया है.

क्लिक करें-  UP: माफिया Ateeq Ahmed के अवैध कब्जे वाली जमीन का जनहित में प्रयोग करेगी योगी सरकार

उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों ने बयान में कहा कि अत्यंत-गहरे पानी के आर-क्लस्टर से उत्पादन शुरू हो गया है. यह रिलायंस-बीपी की तीन गहरे समुद्र की परियोजनाओं में से पहली परियोजना है.

3 गहरे पानी की गैस परियोजनाओं आर क्लस्टर, सैटेलाइट क्लस्टर और MJ का विकास

आपको बता दें कि पूर्वी अपतटीय ब्लॉक में इन परियोजनाओं का विकास किया जा रहा है. रिलायंस और बीपी केजी-डी6 ब्लॉक में तीन गहरे पानी की गैस परियोजनाओं आर क्लस्टर, सैटेलाइट क्लस्टर और एमजे का विकास कर रही हैं. ये तीनों परियोजनाएं 2023 तक देश की 15 फीसदी गैस की मांग को पूरा कर सकती हैं.

प्राकृतिक गैस पर काम शुरू करने का ऐलान करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि बीपी के साथ भागीदारी पर हमें गर्व है. 

दोनों कंपनियों की विशेषज्ञता की वजह से हम गैस परियोजनाओं को तेजी से चालू कर पा रहे हैं. ये परियोजनाएं चुनौतीपूर्ण भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों के बीच स्थित हैं. ये क्षेत्र काकीनाड़ा तट के मौजूदा केजी-डी 6 कंट्रोल एंड राइजर प्लेटफॉर्म (CRP) से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़