'फेयर एंड लवली' क्रीम से हटाया जा रहा है 'फेयर' शब्द, रंगभेद को खत्म करने की मुहिम

45 साल पुराना प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' क्रीम के नाम में बदलाव किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद हिंदुस्तान यूनीलीवर ने दिया है और क्रीम के नाम से फेयर शब्द को हटाया जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2020, 03:23 PM IST
    • फेयर एंड लवली से हटेगा फेयर शब्द
    • रंगभेद के खिलाफ पूरी दुनिय में मुहिम
'फेयर एंड लवली' क्रीम से हटाया जा रहा है 'फेयर' शब्द, रंगभेद को खत्म करने की मुहिम

नई दिल्ली: अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लाइड की मृत्यू के बाद से ही दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. ब्लैक लाइव मैटर के नाम से सेलिब्रिटीज से लेकर हर कोई इससे जुड़ रहा है.

रंगभेद को लेकर लोगों का गुस्सा फेयरनेस क्रीम पर भी बरस रहा है क्योंकि लोगों का मानना है कि इस तरह की क्रीम लोगों में विभिन्नता को उत्पन्न करती है. इसी बीच हिंदुस्तान यूनीलीवर ने एक बड़ा फैसला किया है. हिंदुस्तान यूनीलीवर ने अपने 45 साल पुराने प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' क्रीम पर एक बड़ा फैसला किया है.

आर्थिक तंगी की वजह से तेलुगु के B और C ग्रेड फिल्मों में काम करने के लिए बाध्य हो गई थी रेखा.

क्रीम के नाम से फेयर शब्द को हटाया जा रहा है. यूं तो लोग इस तरह के फेयरनेस क्रीम का विरोध आज से नहीं बल्कि लंबे समय से कर रहे हैं क्योंकि ऐसी चीजें रंगभेद को बढ़ावा देती है. लेकिन पिछले कुछ समय से ब्लैक लाइव मैटर अभियान ने काफी जोर पकड़ा है और अब यूनीलीवर को भी झुकना पड़ रहा है.

हिंदुस्तान यूनीलीवर ने यह घोषणा कर दिया है कि उसके प्रोडक्ट से फेयर नाम हटा दिया जाएगा और नए नाम के साथ प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा. अभी नए नाम के रेगुलेटरी के लिए मंजूरी मांगी है जो एक दो महीने में दे दिया जाएगा.

बता दें कि सिर्फ पिछले साल भारत में फेयर एंड लवली ने करीब 3.5 हजार करोड़ का बिजनेस किया था. हिंदुस्तान यूनीलीवर ही नहीं बल्कि अन्य कई कंपनियां अपने इस तरह के प्रोडक्ट का नाम बदल रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़