नई दिल्ली. कल्पना कीजिये उस दिन की जिस दिन मैच में इस गेंदबाज़ ने अपने देश के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को आउट किया होगा उस दिन क्या समां रहा होगा - कितनी इज्जत और प्यार मिला होगा इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ को. लेकिन वक्त पलटते देर नहीं लगती. आज ये गेंदबाज़ भूल गया है कि कभी देश का गेंदबाज़ हुआ करता था क्योंकि आज इसके हांथ में गेन्द नहीं बल्कि स्टियरिंग है.
ये सच्ची कहानी है अरशद खान की
अरशद खान पाकिस्तान का वह गेंदबाज है जिसने देश के लिये 797 विकेट लिये और उसका ही विकेट उखड़ गया. पहले टीम से फिर देश से. अरशद खान आज परिवार पालने के लिए सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. एक दौर का सफल गेन्दबाज अरशद खान सचिन तेन्दुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखा चुके हैं.
ऑफ स्पिनर थे पाकिस्तान के
पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर अरशद खान ने अपने वतन साल 1993 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने देश की टेस्ट टीम में 1997 में प्रवेश किया. किन्तु नौ साल बाद उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अरशद खान ने 9 टेस्ट में 32 और 58 वनडे में 56 विकेट लिये हैं. इस गेन्दबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 601 विकेट लिये और लिस्ट ए में खेलते हुए 189 विकेट अपने नाम किये. अरशद ने टी20 में भी 7 विकेट झटके और इस तरह अपने क्रिकेट करियर में अरशद खान ने 797 विकेट लिये.
ऊबर चलाते हैं अरशद
कल के पाकिस्तानी टीम के गेन्दबाज अरशद खान आज एक उबर ड्राइवर हैं. अरशद खान 1997 से 2001 तक तो पाकिस्तानी टीम में रहे लेकिन फिर उनको टीम से बाहर कर दिया गया. साल 2005 में फिर से अरशद को टीम में जगह मिली लेकिन अगले साल फिर उनको निकाल दिया गया. उसके बाद अगले पांच साल घरेलू 2011 तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद गरीबी की मार झेल रहे अरशद पाकिस्तान छोड़ कर आस्ट्रेलिया आ गये और तब से अब तक वहां टैक्सी चला रहे हैं.