असम में भयानक बाढ़, काजीरंगा नेशनल पार्क में 96 जानवरों की मौत

देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण बाढ़ का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से संक्रामक बीमारी भी फैलने का भय है. इस भीषण बाढ़ की समस्या से सबसे अधिक असम प्रभावित है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 19, 2020, 11:09 AM IST
    • काजीरंगा नेशनल पार्क में 96 जानवरों की मौत
    • असम में बाढ़ से अब तक 79 लोगों की मौत
असम में भयानक बाढ़, काजीरंगा नेशनल पार्क में 96 जानवरों की मौत

गुवाहाटी: देश में इस समय मानसूनी बारिश हो रही है. इस वजह से अनेक नदियां उफान पर हैं. असम में इस वर्ष भी आम लोगों को भीषण बाढ़ से जूझना पड़ रहा है. खबर है कि इस बाढ़ की चपेट में काजीरंगा नेशनल पार्क के अनेक जानवर आ गये हैं. इस पार्क के 96 जानवर बाढ़ की वजह से काल के गाल में समा गए. हर वर्ष की तरह इस साल भी असम के नागरिकों को भयावह बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.

असम में बाढ़ से अब तक 79 लोगों की मौत

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर का राज्य असम बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. असम में बाढ़ के कारण अब तक 79 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं जिन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इस बाढ़ से इंसानी जन-जीवन ही नहीं बल्कि जीव-जंतु भी प्रभावित हैं. आम लोगों का जीना इस बढ़ से मुश्किल हो गया है. गुवाहाटी जैसे बड़े बड़े शहरों में घरों तक पानी भर गया है.

क्लिक करें- राजस्थान फोन टैपिंग मामले में एक्शन में केंद्रीय गृह मंत्रालय, मांगी रिपोर्ट

30 जिले असम में बाढ़ से प्रभावित

असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मपुत्र नदी कई जगहों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. गौरतलब है कि असम के 30 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 54 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. NDRF की टीमें भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

गोलाघाट स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क का 85 फीसदी हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. इससे यहां संरक्षित वन्य प्रजातियों के अस्तित्व पर संकट आ गया है. काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 96 जानवरों की मौत हो चुकी है और 132 जानवरों को बचाया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़