नई दिल्लीः इस साल 2020 में धरती पर जारी महामारी के बीच आकाश में खूब उथल-पुथल रही है. कई उल्कापिंड पृथ्वी की कक्षा के पास से गुजरे हैं. टकराने की आशंका भी रही है, लेकिन ऐसी कोई खगोलीय दुर्घटना नहीं हुई है. अब बीतते साल के साथ एक बार धरती की ओर संकट बढ़ रहा है.
दरअसल, वैज्ञानिकों के मुताबिक, रविवार रात एक विशालकाय उल्कापिंड धरती के पास से गुजरने वाला है. वैज्ञानिकों की निगाहें उस ओर लगी हुई हैं.
धरती से कुछ हजार किलोमीटर दूर से गुजरेगा
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार एक विशालकाय उल्कापिंड धरती की तरफ बढ़ रहा है. इसका आकार दुनिया की सबसे ऊंची दुबई की इमारत बुर्ज खलीफा जितना बड़ा है. यह उल्कापिंड मिसाइल से कई गुना तेज गति से धरती की तरफ बढ़ रहा है.
नासा के मुताबिक, 29 नवंबर यानी रविवार की रात यह उल्कापिंड धरती से कुछ हजार किमी दूर से गुजरेगा. वर्तमान में इसकी गति 90000 किमी प्रति घंटा है.
बुर्ज खलीफा जितनी ऊंचाई
नासा बहुत लंबे समय से इस उल्कापिंड पर नजर रखे हुए है. इस उल्कापिंड को 153201 2000 WO107 नाम दिया गया है. इसकी ऊंचाई 820 मीटर है, जबकि बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 829 मीटर है. मिसाइल की औसत गति 4000 किमी प्रति घंटा होती है,
वहीं इस उल्कापिंड की गति इससे बहुत अधिक है. नासा ने इसे नियर अर्थ ऑब्जेक्ट की श्रेणी में रखा है यानी यह धरती के करीब से जरूर गुजरेगा.
इस साल गुजर चुके हैं कई उल्का पिंड
हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह धरती से टकराएगा नहीं, लेकिन वैज्ञानिक इसकी गति और दिशा पर नजर बनाए हुए हैं. इस तरह से नासा के खगोलशास्त्रियों समेत दुनिया के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने एक बार फिर राहत की सांस ली है. इस साल कई खतरनाक धुमकेतू धरती के करीब से गुजर चुके हैं. इनमें से कोई धरती से टकराया नहीं.
हाल के वर्षों में भारत के अलग अलग इलाकों में अजीब घटनाएं घटी हैं, जिन्हें उल्कापिंड से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़िएः Space में होने वाली थी दो satellite की टक्कर, लेकिन टल गया हादसा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...