नई दिल्ली: अमेरिका के दक्षिणी हिस्से के राज्य टेक्सास (Texas) के आकाश में कई घंटों तक कथित रूप से परग्रही प्राणियों (Aliens) का कब्जा रहा. ये एलियन शिप (Alien Ship) कथित रुप से त्रिकोण के आकार में उड़ रहे थे.
खास बात ये है कि ये कथित एलियन शिप अपना रंग भी बदलते हुए दिखे. पहले इनमें से चमकती हुई सफेद रोशनी दिख रही थी. बाद में इसका रंग बदलकर लाल हो गया. इस घटना को कई लोगों ने देखा और अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया. यह घटना 22 नवंबर की बताई जा रही है.
टेक्सास में एलियन शिप देखे जाने की यह घटना कोई नई नहीं है. इसके पहले अप्रैल के महीने में भी इसी शहर में ऐसी घटना सामने आ चुकी है. उस समय भी आसमान में तीन रहस्यमय रोशनियां एक खास अंदाज में चलती हुई दिखाई दे रही थीं.
अप्रैल के वीडियो में यह कथित एलियन शिप एक निश्चित गति से धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए दिख रहे थे. जिसके बाद वे अगल बगल मूव करने लगे. और फिर गायब हो गए. इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था. जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गया था.
टेक्सास में लगातार दिख रहे कथित एलियन शिप की इस घटना को अमेरिकी अखबार डेली स्टार ने रिपोर्ट किया था. अखबार ने दावा किया है कि टेक्सास शहर में कई बार एलियन देखे जा चुके हैं.
अमेरिकी सरकार मान चुकी है एलियन का अस्तित्व
अमेरिका (United States of America) के रक्षा मंत्रालय ने इसी साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में एलियन के देखे जाने के तीन वीडियो जारी किए गए थे.
इसमें से एक वीडियो नवंबर 2004 में रिकॉर्ड हुआ था. जबकि बाकी के दो वीडियो जनवरी 2015 में रिकॉर्ड किए गए थे. ये सभी वीडियो अमेरिका लड़ाकू विमानों के पायलटों ने अपनी उड़ान के दौरान रिकॉर्ड किए थे. अमेरिकी सेना (American Army) ने हाल में इन वीडियो को क्लासिफाइड यानी गुप्त की कैटेगरी से हटाकर सभी लोगों के लिए रिलीज किया था.
Pentagon declassifies three previously leaked top secret U.S. Navy videos of "unexplained aerial phenomena"—and that some believe could show UFOs. https://t.co/SgE0JDGtej pic.twitter.com/yhv8ZBDR0p
— ABC News (@ABC) April 27, 2020
अमेरिका में इस साल एलियन शिप देखे जाने की खबर कई बार सुनी गई. वहां के वर्जीनिया, लास वेगास, कोलेराडो, कैलिफोर्निया में भी कथित रुप से एलियन शिप देखे जाने की खबरें आई थीं. उन शहरों में देखे गए एलियन शिप की खबरें पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच जितने एलियन देखे गए उतने 30 साल में नहीं देखे गए.
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रभावित देशों के आसमान में देखी गई नीली रोशनी क्या एलियन थे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234