नई दिल्ली: Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर जल्द ही सस्पेंस खत्म होने वाला है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कल यानी 2 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, इसमें CM के नाम पर फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा- मैंने गुरुवार को अपनी भूमिका साफ कर दी थी. भाजपा से कोई भी मुख्यमंत्री बने, मेरा उसे समर्थन रहेगा. महायुति गठबंधन में कोई भी मतभेद नहीं है. भाजपा के निर्णय को शिवसेना का समर्थन रहेगा. मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
'मैंने ढाई साल में नहीं ली छुट्टी'
एकनाथ शिंदे ने अपनी तबीयत को लेकर कहा- ढाई साल के कार्यकाल के दौरान मैंने कोई छुट्टी नहीं ली. लोगों से मिलने का सिलसिला अब भी निरंतर जारी है. इसी कारण से मेरी तबीयत भी खराब हुई है.
शिंदे- हमें क्या मिला, इस पर नहीं सोचना
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि हमें क्या मिला, इस पर नहीं सोचना. बल्कि लोगों ने हमें क्या दिया, इस पर काम करना है. जनता को हमें अब क्या देना है, इस पर मंथन करते हुए हमें आगे बढ़ना है.
5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव चले गए थे, इसके बाद से ही महायुति के नेताओं की बैठक नहीं हुई. अब शिंदे कल होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. भाजपा ने ऐलान कर दिया है कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस CM रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. वे पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.