बंगाल में महासप्तमी की धूम, पूजा पांडालों में उमड़े लाखों श्रद्धालु

पंडालों को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है और ये पंडाल कुछ महत्वपूर्ण स्थलों की प्रतिकृति पर आधारित हैं या इनके माध्यम से कुछ सामाजिक मुद्दों का चित्रण किया गया है. दर्शन करने के लिए इन पंडालों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 21, 2023, 08:50 PM IST
  • पांडालों के बाहर लंबी कतारें.
  • बंगाल में महासप्तमी की धूम.
बंगाल में महासप्तमी की धूम, पूजा पांडालों में उमड़े लाखों श्रद्धालु

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा पूरे देश में प्रसिद्ध है. देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने बंगाल पहुंचते हैं. इसी क्रम में 'महासप्तमी' पर शनिवार को लाखों लोग राजधानी कोलकाता के विभिन्न पंडालों में देवी दुर्गा का दर्शन करने और उत्कृष्ट कलाकृतियां देखने के लिए उमड़ पड़े.

पंडालों को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है और ये पंडाल कुछ महत्वपूर्ण स्थलों की प्रतिकृति पर आधारित हैं या इनके माध्यम से कुछ सामाजिक मुद्दों का चित्रण किया गया है. दर्शन करने के लिए इन पंडालों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.

शाम तक बढ़ी भीड़
महासप्तमी' पर सुबह के समय पंडाल तक पहुंचने में लोगों को लगभग एक घंटा लग गया, जिसे मैसूर महल की तर्ज पर विशाल झूमर और सुंदर सजावट से सजाया गया था. वहीं, शाम ढलते ही भीड़ दोगुनी हो गई. राजधानी में कॉलेज स्क्वायर, एकडालिया एवरग्रीन, श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब, बागबाजार सर्बोजनिन, जोधपुर पार्क, पार्क सर्कस सर्बोजनिन, संतोष मित्रा स्क्वायर, अहिरीटोला सर्बोजनिन, कुमारटुली पार्क, बाबू बागान, देशोप्रियो पार्क, बोसपुकुर शीतला मंदिर जैसे पंडाल आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं.

बेलूर मठ में भीड़
कोलकाता के निकट बेलूर मठ में हजारों श्रद्धालु देवी दुर्गा की एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए. सोदेपुर में बर्मा शेल पंडाल, उत्तर 24 परगना के सुखचर में हैरी पॉटर जादूनगरी और नदिया जिले के कल्याणी में आईटीआई मोर पंडाल सहित अन्य जिलों में पंडालों में काफी भीड़ देखी गई. 

यह भी पढ़िएः Gaganyaan Mission: क्रू एस्केप सिस्टम की सफल टेस्टिंग, तकनीकी दिक्कत के चलते टल गई थी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़