Delhi Tihar Jailer Deepak Sharma Suspended: तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा पर एक्शन हुआ है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. वीडियो में वह संजय दत्त की फिल्म 'खलनायक' के मशहूर गाने 'खलनायक हूं मैं' पर डांस करते हुए पिस्तौल लहराते नजर आ रहे थे. जिसके बाद उनको अब सस्पेंड कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो गुरुवार को घोंडा से बीजेपी पार्षद के पति की बर्थडे पार्टी के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.
सोशल मीडिया पर दीपक का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे थे कि अगर कोई आम इंसान ऐसे हथियार लहराता हुआ दिखाई देता तो उसे अब तक जेल हो जाती. हालांकि, अब दिल्ली के जेलर दीपक पर भी एक्शन हुआ है. वहीं, मामले की जांच तिहाड़ के अधिकारी को सौंपी गई है. बता दें कि वे वर्तमान में मंडाली जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट हैं.
Is it acceptable for a jailer like Deepak Sharma, who claims his position within Delhi Police, to engage in such behavior? He's now promoting his own brand while misusing his authority, showcasing pistols and dancing to Bollywood and drunken songs. How does Delhi Police view such… pic.twitter.com/SK6ZYrOGpZ
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) August 9, 2024
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर्स मामले की जांच की मांग कर रहे थे. दीपक शर्मा को एक निजी पार्टी में अपने 'गैरजिम्मेदाराना' व्यवहार के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. तिहाड़ जेल के जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'अगर कोई आम आदमी वीडियो में पिस्तौल लहराते हुए नाचता हुआ दिखाई दे, तो पुलिस और मीडिया उसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल में डाल देंगे. लेकिन, यह दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा हैं, जो अपनी ही सर्विस पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी?'
दीपक शर्मा कौन हैं?
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत दीपक शर्मा अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: शाहबाज शरीफ की खुशी नागवार! अरशद नदीम जीते गोल्ड तो लोगों ने पाक पीएम को सुनाई खरी खोटी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.