JNU में छात्रों के साथ मारपीट, एबीवीपी बोला- सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से 12 छात्र घायल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों ने परिसर में प्रदर्शन करने को लेकर सोमवार को छात्रों की पिटाई की, जिसमें 12 से अधिक छात्र घायल हो गए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2022, 07:58 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • छात्रों ने बदसलूकी का लगाया आरोप
JNU में छात्रों के साथ मारपीट, एबीवीपी बोला- सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से 12 छात्र घायल

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों ने परिसर में प्रदर्शन करने को लेकर सोमवार को छात्रों की पिटाई की, जिसमें 12 से अधिक छात्र घायल हो गए. 

फेलोशिप नहीं मिलने को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबद्ध छात्र संगठन ने कहा कि विद्यार्थी एक वर्ष से फेलोशिप नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. एबीवीपी के सदस्य अंबुज ने कहा, ‘प्रशासन के आदेश पर ‘साइक्लोप्स’ के हमले में 12 से अधिक छात्र घायल हो गए.’ 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की सुरक्षा का जिम्मा ‘साइक्लोप्स’ नामक कंपनी को दिया गया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबीवीपी का आरोप है कि बड़ी संख्या में छात्र वीसी रेक्टर का घेराव करने के लिए गए थे. इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड्स ने छात्रों के साथ मारपीट की. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गार्ड्स छात्रों को बाहर की ओर धकेल रहे हैं. वीडियो में गार्ड्स और छात्रों के बीच धक्कामुक्की दिख रही है. 

छात्रों के साथ बदसलूकी का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबीवीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने आरोप लगाया कि स्कॉलरशिप की जानकारी लेने के लिए सुबह स्कॉलरशिप सेक्शन में गए थे. लेकिन, स्टाफ ने छात्रों के साथ बद्तमीजी की. आरोप है कि कई महीने से स्कॉलरशिप आई है, लेकिन रिलीज नहीं की गई. 

यह भी पढ़िएः सड़क हादसों में घायलों का फ्री में इलाज कराएगी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़