राजनीतिक रूप से मैच्योर नहीं हैं राहुल गांधी, बीजेपी नेता ने साधा निशाना

 पुनिया ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और भूपेंद्र हुड्डा के गुट बंटे हुए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 10, 2024, 11:28 PM IST
  • सतीश पुनिया ने साधा निशाना.
  • हरियाणा के प्रभारी हैं पुनिया.
राजनीतिक रूप से मैच्योर नहीं हैं राहुल गांधी, बीजेपी नेता ने साधा निशाना

हिसार. भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी परिपक्व नहीं है. उनकी राजनीतिक सोच बच्चों वाली है. अगर कोरोना में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होते तो देश की हालत खराब हो जाती.

राहुल गांधी पर साधा निशाना
पुनिया ने कहा-देश हित के मुद्दों पर राहुल गांधी ने कभी बात नहीं की और संसद में हिंदुओं को हिंसक बताया है. इससे साबित होता है कि राहुल गांधी की कितनी छोटी सोच है. राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी शंका है. उनके नेतृत्व में कांग्रेस कहां जाएगी, यह अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस साल के अंत में हरियाणा में चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी बीते दस सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज है. इस बार विपक्षी कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य की 10 में से 5 सीटों पर जीत हासिल हुई.

कांग्रेस की गुटबाजी पर पुनिया का निशाना
इस बीच पुनिया ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और भूपेंद्र हुड्डा के गुट बंटे हुए हैं. हर व्यक्ति कुर्सी हथियाना चाहता है. इसलिए कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचा. बता दें कि सतीश पुनिया राज्य का प्रभारी बनने के बाद पहली बार रोहतक पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक की, और कहा है कि सभी कार्यकर्ता गिले शिकवे दूर करके विधानसभा चुनाव पर फोकस करें. बीजेपी कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचें. लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः IND vs ZIM: कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले का लुत्फ, जानें फ्री में मैच देखने का आसान तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़