नूंह (हरियाणा): ‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ ने सोमवार को शोभा यात्रा निकालने के आह्वान किया है. इसके चलते नूंह और इसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. दंगा रोधी वाहन एवं ड्रोन तैनात किए गए हैं. बता दें कि नूंह शहर के लोगों को नलहड़ मंदिर में जाने से पहले रोका गया,बाद में पहचान पत्र देखकर जाने दिया गया है.
नूंह शहर के 25 से 30 लोग नल्हड महादेव मंदिर पर श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जल अभिषेक करने के लिए पहुंचे तो लोगों को मंदिर से 3 किलोमीटर पहले नाके पर रोक दिया गया. लोगों और पुलिस कर्मियों में नोक झोंक होने लगी. बाद में जिन लोगों ने पहचान पत्र दिखाएं उन लोगों को जाने दिया गया. बता दें कि प्राधिकारियों ने यात्रा की अनुमति नहीं दी है. कल देर रात पुलिस ने नूंह जिले के कई हिंदू नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं वल्लभगढ़-जलभिषेक करने नूह यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे हिंदू संगठन के कई सदस्यों को फरीदाबाद पुलिस ने लिया कस्टडी में लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः नूंह में कल से जलाभिषेक यात्रा, पूरे जिले में बढ़ाई सुरक्षा, नल्हड़ मंदिर के पास विशेष इंतजाम