दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था. रेक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2023, 10:18 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके.
  • अफगानिस्तान रहा 5.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र.
दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था. रेक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप 9 बजकर 31 मिनट पर अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में आया जिसके झटके भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक महसूस किए गए. अब तक भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं सामने आई है.  

इससे पहले दिल्ली एनसीआर में 13 जून मंगलवार को दोपहर लगभग 1:30 भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी . इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में था. पहले मई के महीने में भी भूकंप के कई झटके लोगों को महसूस हो चुके हैं. तब केंद्र अफगानिस्तान था.

यह भी पढ़िएः Alexei Navalny: पुतिन के विरोधी की कहानी, जहर दिया गया, गिरफ्तारी हुई और अब सजा 19 साल तक बढ़ाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

  

ट्रेंडिंग न्यूज़