पुणे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को शरद पवार के गृह क्षेत्र बारामती में उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि इस सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गठबंधन को जीत मिलेगी. हालांकि NCP ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को बारामती से पार्टी की मौजूदा सांसद 'सुप्रिया सुले' को हराने के सपने देखने बंद कर देने चाहिए.
सुप्रीया सुले सांसद तो अजीत पवार हैं विधायक
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की बारामती यात्रा से पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बावनकुले ने यह बात कही. पुणे जिले में आने वाला बारामती शरद पवार का गढ़ रहा है, जो कई बार यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनकी बेटी सुप्रिया सुले इस क्षेत्र मौजूदा सांसद हैं और भतीजे अजीत पवार विधायक हैं.
भाजपा ने शुरू किया है अभियान
भाजपा ने बारामती और महाराष्ट्र की 15 अन्य सीटों समेत देश भर के 140 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी का आधार बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा 2024 के चुनावों में महाराष्ट्र की कुल 48 में से 45 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी, जिनमें बारामती सीट भी शामिल है.
'कभी सही साबित नहीं हो पाएगा दावा'
बावनकुले के इस बयान पर राकांपा ने कहा कि भाजपा को बारामती जीतने का सपना देखना बंद कर देना चाहिए. NCP के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, 'भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 2024 में बारामती लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करेगी. यह दावा कभी भी सही साबित नहीं हो देख पाएगा. भाजपा को बारामती निर्वाचन क्षेत्र जीतने के बारे में सपने देखना बंद कर देना चाहिए.'
यह भी पढ़िएः रिटायर होने वाले हैं पाक आर्मी चीफ बाजवा, नई नियुक्ति पर भिड़ गए इमरान-शहबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.