नई दिल्लीः Bihar Araria River Bridge Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर बिहार से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो नदी पुल का था. वीडियो में दिख रहा था कि खेतों के बीचो-बीच एक पुल बना हुआ है. खास बात यह थी कि जिस जगह पर पुल बना था, वहां न ही कोई नदी थी और न ही पुल के दोनों छोर से कोई सड़क आकर मिल रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) ने अपना बयान जारी कर दिया है.
'पुरानी तस्वीर की जा रही वायरल'
ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह की मानें, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर बिहार के अररिया जिला के दुलारदाई नदी पर बनी पुलिया की है और इस तस्वीर को तब खींचा गया था, जब नदी का जलस्तर सूख गया था. यानी नदी में पानी नहीं था. इस दौरान दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि हमारे पास पुलिया की ताजा तस्वीरें भी हैं.
3.2 KM लंबी सड़क परियोजना का है हिस्सा
उन्होंने बताया कि यह पुलिया 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का हिस्सा है, जिसका एक बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है. वहीं, घटनास्थल के आसपास के इलाकों का काम अभी रुका हुआ है. स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा था. विभाग के अनुसार, सड़क का निर्माण तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा था और पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) के तहत किया गया था.
उठने लगे थे कई सवाल
बता दें कि आय दिनों बिहार में पुल गिरने, सड़क टूटने की घटनाएं आती रहती हैं. ऐसे में इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने बिहार की व्यवस्था पर तरह-तरह के सवाल उठाने खड़े कर दिए. इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से इस पूरे मामले पर अपनी सफाई पेश करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः विनेश फोगट की तारीफ पर ट्रोल हुए जयंत चौधरी, लोग बोले- 'आपसे ज्यादा साहसी हैं', जवाब में RLD नेता ने कही ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.