नई दिल्ली. पेरिस में चल रहे ओलंपिक में मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम के लिए बेहद अहम मैच है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला जर्मनी के साथ है. अगर भारतीय टीम जर्मनी को हरा देती है तो उसका रजत पदक पक्का हो जाएगा. इससे पहले मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को हराने के बाद भारतीय टीम का हौसला आसमान पर है. इस बीच भारतीय टीम की जीत के लिए पूरे देश में प्रार्थना चल रही है.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Indian Hockey player Lalit Upadhyay's family performs special prayers ahead of the India Vs Germany Men's Hockey Semifinal Match pic.twitter.com/kVy6qCB9Iu
— ANI (@ANI) August 6, 2024
ऐसा ही एक वीडियो धार्मिक नगरी वाराणसी से भी आया है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ गोल दागने वाले ललित उपाध्याय वाराणसी के रहने वाले हैं. सेमीफाइनल मैच के पहले ललित उपाध्याय के परिवारवालों का पूजा करते हुए वीडियो आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में ललित के परिवारीजन हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
विश्व चैंपियन जर्मनी से है मुलाबला
बता दें कि ओलंपिक के मंच पर भारतीय हॉकी टीम की हमेशा धाक रही है. टोक्यो से पहले कहीं न कहीं टीम ये विरासत खो चुकी थी लेकिन एक बार फिर भारतीय हॉकी टीम का दौर लौट चुका है. निशाने पर गोल्ड है, हालांकि ये राह इतनी आसान नहीं है. सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन जर्मनी से मुश्किल भरी चुनौती है.
टोक्यो में भी भारत ने जर्मनी को ही हराकर ब्रॉन्ज जीता था और अब भारत के पास फिर जर्मनी को हराकर नया इतिहास रचने का मौका है. अब तक भारतीय टीम लय शानदार रही है. भारत ने छह में से अपने पांच मैच जीते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पीआर श्रीजेश की स्मार्ट गोलकीपिंग और भारतीय खिलाड़ियों की पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने का कन्वर्जन रेट है. पहले के मुकाबले भारतीय टीम ने इनमें काफी सुधार किया है.
अब तक हुए 18 मैच, 8 में जीता भारत
भारत और जर्मनी के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 8 मैच जीते हैं और जर्मनी ने 6 मैच जीते हैं. 4 मैच ड्रॉ रहे. हालांकि, दोनों का पिछला मैच प्रो-लीग में हुआ था, जहां जर्मनी ने 3-2 से बाजी मारी थी. भारत ने आखिरी गोल्ड 1980 में मॉस्को ओलंपिक में जीता था. इस बार भारत के पास 44 साल का सूखा खत्म करने का मौका है.
ये भी पढ़ें- Tax refund status: ITR फाइल कर दी, लेकिन नहीं आया रिफंड तो अपने PAN नंबर से ऐसे करें चेक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.