नई दिल्ली: Balakot Air Strike News: बालाकोट एयर स्ट्राइक को 6 साल पूरे हो गए हैं. 26 फरवरी, 2019 को भारतीय सेना के जवानों ने पाक में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. भारत के वीरों को इस असाधारण बहादुरी के लिए सालों-साल याद रखा जाएगा. एयर स्ट्राइक में भारत के कई जवानों और सैन्य अधिकारियों की भूमिका थी, लेकिन आज हम आपको उन 5 पायलटों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बालाकोट में इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया.
भारत के 40 जवान शहीद हुए थे
14 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मोहम्मद ने भारत के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला किया. इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए. इसके जवाब में 12वें दिन यानी 26 फरवरी, 2019 को भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर जवाबी हमला किया. भारतीय पायलटों ने मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया.
भारत के 5 वीर पायलट
बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले भारतीय वायुसेना के 5 पायलट्स 15 अगस्त, 2019 (स्वतंत्रता दिवस) को सम्मानित किए गए. पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया. लेकिन इनके अलावा, भी 5 पायलट्स ऐसे थे जो सम्मानित हुए. इनके नाम ये हैं...
1. विंग कमांडर अमित रंजन
2. स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया
3. स्क्वाड्रन लीडर पंकज भुजडे
4. स्क्वाड्रन लीडर बीकेएन रेड्डी
5. स्क्वाड्रन लीडर शशांक सिंह
21 मिनट में पूरा हुआ मिशन
पांचों पायलटों ने 26 फरवरी, 2019 को 3:30 बजे 12 मिराज-2000 विमानों के साथ नियंत्रण रेखा पार की. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस ऑपरेशन के लिए 1000 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ. अनुमानित 300 आतंकी मारे गए. यह मिशन मात्र 21 मिनट में पूरा हुआ. भारत ने इस एयर स्ट्राइक के जरिये पूरी दुनिया में अपनी ताकत दिखा दी थी.
ये भी पढ़ें-Sig Sauer-716 और AK-203 में से किसमें ज्यादा दम, भारतीय सेना के लिए कौनसी है अधिक फायदेमंद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.