HCA Award: हॉलीवुड में बजा आलिया भट्ट और Jr. NTR का डंका, RRR के नाम एक और अवॉर्ड

Alia Bhatt won HCA: आलिया भट्ट का आरआरआर में भले ही छोटा रोल था लेकिन काफी पावरफुल था. आरआरआर के नाम अभी तक कई अवॉर्ड हो चुके हैं इसी सीरीज में अब आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर का नाम सामने आया है. उन्हें HCA ने खास अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 4, 2023, 08:25 AM IST
  • आलिया भट्ट की किस्मत ने दिया साथ
  • आरआरआर के नाम एक और अवॉर्ड
HCA Award: हॉलीवुड में बजा आलिया भट्ट और Jr. NTR का डंका, RRR के नाम एक और अवॉर्ड

नई दिल्ली: RRR भारत की ओर से एक ऐतिहासिक फिल्म है. आरआरआर को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेतहाशा प्यार मिला है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. जहां फिल्म के फेमस गाने Naatu Naatu को HCA में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला वहीं अब आलिया भट्ट और जूनियर NTR को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने सम्मानित किया है.

ट्विटर पर दी जानकारी

HCA ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "RRR के फैंस हम आपके साथ जयूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के अवॉर्ड शेयर करना चाहते हैं, जो हम उन्हें अगले हफ्ते सेंड करेंगे. आप सभी के सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इस ट्वीट के साथ दोनों एक्टर्स की ट्रॉफी भी नजर आ रही है.

कैमियो रोल में आए नजर

बता दें कि RRR मे आलिया भट्ट और अजय देवगन का कैमियो रोल था. फिल्म में आलिया सीता के किरदार में थीं जो राम चरण की मंगेतर और बाद में उनकी पत्नी बनती हैं. आलिया का रोल भले ही पर्दे पर काफी छोटा था लेकिनबेहद पावरफुल रहा. फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ से अधिक की कमाई की.

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग

गौरतलब है कि एसएस राजामौली  की फिल्म आरआरआर ने पहली बार 'नाटु-नाटु' के लिए 2023 गोल्डन ग्लोब बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता. Oscar 2023 में भी आरआरआर का ये फेमस गाना नॉमिनेट हो चुका है इस गाने का नतीजा 12 मार्च को सबके सामने आ जाएगा. भारतीयों को इस नए अवॉर्ड का भी बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' में क्या आपने दिया था तब्बू पर ध्यान? जानिए क्या है इस सीन का किस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़