नई दिल्ली: मणिपुर पिछले काफी समय से विवादों में है. मणिपुर से कभी हिंसा तो कभी जातिगत मतभेद की खबरें सामने आ रही है. वहीं अब वहां के लोकल सिंगर को लेकर खबरें आ रही है. खबरों के अनुसार फेमस सिंगर अखु चिंगंगबम को किडनैप कर लिया गया. खबरों के अनुसार बदमाश हथियारबंद थे और उन्होंने सिंगर की पत्नी और मां पर बंदूक तान दी थी.
सिंगर को किया किडनैप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदमाशों ने 29 दिसंबर को अखु चिंगंगबम को किडनैप किया है. सिंगर पूर्वी इंफान के खुरई के रहने वाले हैं. वह इंफाल टॉकीज लोकल बैंड के फाउंडर भी है. अखु सिंह के अलावा सोशल वर्कर भी हैं. वह अपने सोशल वर्क के लिए काफी पॉपुलर हैं.
इस रिलएलिटी शो में नजर आ चुके हैं
अखु चिंगगबम का असली नाम रोनिद चिंगंगबम है. सिंगर MTV इंडिया के म्यूजिकल टीवी शो The Dewarists का भी हिस्सा रह चुके हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
मणिपुर हिंसा
मणिपुर में 3 मई 2023 से हिंसा चल रही है. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो रही है. मैतेई समुदाय चाहता है कि उसे भी मणिपुर में ST का दर्जा दिया जाए. इस बात पर विवाद काफी बढ़ गया है. क्योंकि कुकी समाज ने इसका विरोध शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Rajesh Khanna Birthday Special: सिर्फ इस शर्त पर राजेश खन्ना ने की डिंपल कपाड़िया से शादी, ऐसे हो गया रिश्ते का अंत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.