नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब जल्द ही एक्टर 'गुंटूर कारम' (Guntur Kaaram) टाइटल से बन रही अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच हाल ही में एक्टर के एक प्रमोशन इवेंट में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस लाठी चार्ज करने के लिए मजबूर हो गई.
महेश बाबू को देखने के लिए मची भागदौड़
हाल में महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' के प्रमोशन के लिए गुंटूर में एक प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया था. इस दौरान भारी संख्या में महेश के फैंस उन्हें देखने के लिए जमा हुए. ऐसे में देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई. अब इस इवेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें भीड़ के भागम-भाग होती दिख रही है. ऐसे में हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठी चार्ज तक करनी पड़ गई.
एक पुलिसकर्मी भी घायल
रिपोर्ट्स की माने तो महेश बाबू को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए थे. लोग इतने बढ़ गए कि बैरिकेड्स तोड़कर आगे आने लगे. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. खबरों के मुताबिक, इस भीगदौड़ में एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है.
#WATCH | Andhra Pradesh: A police official identified as Venkata Rao, Sub Inspector at Old Guntur police station, was injured in a stampede during the pre-release event of 'Guntur Kaaram' featuring actor Mahesh Babu in Guntur district. pic.twitter.com/rCHO1OmEeZ
— ANI (@ANI) January 10, 2024
अब प्री-रिलीज इवेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. हालांकि, फिलहाल महेश बाबू या 'गुंटूर कारम' की टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
12 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म
दूसरी त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर बात करें तो 'गुंटूर कारम' में महेश बाबू के साथ श्रीलीला और मिनाक्षी चौधरी को भी लीड रोल्स में देखा जाने वाला. इनके अलावा फिल्म में जगपति बाबू और राम्या कृष्णनन भी अहम भूमिका में दिखेंगे. फिल्म इसी साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि पर टूटा दुख का पहाड़, लेकिन गम के बीच मिल गई एक अच्छी खबर