Yash Johar Birth Anniversary: 18 सालों में यश जौहर ने दी थी सिर्फ एक हिट फिल्म, करण जौहर ऐसे लगाई 'धर्मा' की डूबती नैया पार

Yash Johar Birth Anniversary: 6 सिंतबर को करण जौहर के पिता और मशहूर फिल्ममेकर रहे यश जौहर की बर्थ एनिवर्सरी है. यश जौहर ने कई फिल्मों का निर्माण किया है. लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया था जब धर्मा प्रोडक्शन पर ताला लगने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Sep 6, 2023, 10:26 AM IST
  • 6 सितंबर को यश जौहर का हुआ था जन्म
  • धर्मा प्रोडक्शन की रखी थी नींव
Yash Johar Birth Anniversary: 18 सालों में  यश जौहर ने दी थी सिर्फ एक हिट फिल्म, करण जौहर ऐसे लगाई 'धर्मा' की डूबती नैया पार

नई दिल्ली:Yash Johar Birth Anniversary: यश जौहर...जिनके नरम स्वभाव की पूरी इंडस्ट्री दीवानी थी. अपनी फिल्मों से ज्यादा वह अपने व्यवाहर के लिए जाने जाते थे. देवानंद से लेकर सुनील दत्त और मधुबाला तक से उनके बहुत अच्छे रिश्ते थे. यश ने इंडस्ट्री में बहुत मान-सम्मान और प्यार कमाया. उन्होंने अपना ये गुण विरासत में अपने एक लौते बेटे करण जौहर को भी दिया.

अमृतसर में हुआ जन्म

6 सिंतबर 1929 को जौहर परिवार में बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम यश रखा गया. यश जौहर की परवरिश शिमला, लाहौर और दिल्ली में हुई थी. वह मुंबई अपनी दादी की बदौलत आए हुए थे. उनकी दादी हमेशा उनसे कहा करती थीं कि 'तू यहां रहने के लिए नहीं बल्कि कुछ बड़ा करने के लिए पैदा हुआ है.' उन्होंने जेवर और पैसे देकर उन्हें घर से भगा दिया था.

कई जगह किया काम

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

50 के दशक में मुंबई आने के बाद यश जौहर ने पहली नौकरी फोटोग्राफर की  'टाइम्स ऑफ इंडिया' में की. इसी दौरान उनकी  मुलाकात मधुबाला से हुई. एक्ट्रेस को यश का स्वभाव बेहद पसंद आया था. उन्होंने फोटोशूट करवाया साथ ही एक कंपनी में काम भी दिलवाया. यश जौहर ने शशधर मुखर्जी, सुनील दत्त और देवानंद के प्रोडक्शन हाउस में काफी समय तक काम किया. इस दौरान पूरे बॉलीवुड से उनका रिश्ता मजबूत बन गया और लोग भी उन्हें बेहद पसंद करते थे.

धर्मा प्रोडक्शन की किया निर्माण

साल 1976 में यश जौहर ने रिक्स लेते हुए खुद की कंपनी खोली, जिसका नाम उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन रखा. उन्होंने पहली फिल्म 'दोस्ताना' का निर्माण किया. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नजर आए थे और कहानी जावेद-सलीम ने लिखी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्में जैसे 'अग्निपथ', 'दुनिया', 'ड्यूपलिकेट' बनाई लेकिन कोई हिट न हुई. यश पैसे पैसे के मोहताज हो गए. 

करण जौहर ने संभाली कमान

Yash Johar की फिल्मों से होने वाले घाटे को बैलेंस करने के लिए अमेरिका और फ्रांस से हैंडक्राफ्ट का बिजनेस करते थे. मगर जब करण जौहर बड़े हुए और उन्होंने पिता के साथ काम में हाथ बटाना शुरू कर दिया. यश जौहर को इससे बहुत खुशी हुई और राहत भी मिली.  करण जौहर ने पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बनाई. जिसने धर्मा की नैया पार लगा दी.

ये भी पढ़ें- बोल्डनेस दिखाने के लिए रश्मि देसाई ने खोले शर्ट के बटन, हॉट लुक हो गया वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़