नई दिल्ली: राकेश रोशन (Rakesh Roshan) अपने जमाने में हैंडसम एक्टर की लिस्ट में शुमार थे. आज भी वह चार्च के मामले में किसी से कम नहीं हैं. 6 सितंबर 1949 को जन्में राकेश रोशन के पिता भी एक निर्देशक थे. पिता के जाने के बाद उन्होंने ने भी निर्देशन में हाथ आजमाया और आज उनकी गिनती सफल डायरेक्टर्स में होती है. 90 के दशक में अपने लुक्स के कारण चर्चा में रहने वाले राकेश रोशन के कई सालों से बिना बाल के नजर आते हैं. कई लोगों के मन में सवाल भी उठता है, आखिर इसकी वजह क्या है? क्या उन्हें कोई बीमारी है? जी नहीं, इसकी बेहद खास वजह है आइए आपको बताते हैं.
फिल्म हिट कराने के लिए मांगी थी मन्नत
राकेश रोशन की साल 1987 में आई फिल्म 'खुदगर्ज' उनके लिए बहुत खास है. दरअसर इस फिल्म से पहले राकेश की दो फिल्में रिलीज हुई थीं, और दोनों ही फिल्में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं थी. इसके बाद से राकेश काफी निराश थे. हिम्मत जुटा कर राकेश रोशन ने फिर 'खुदगर्ज' बनाई. इस फिल्म के रिलीज से पहले उन्होंने मन्नत मांगी की अगर यह फिल्म हिट होती है, तो वह अपने बाल तिरुपति बाला जी में दान कर देंगे. इसके बाद फिल्म सुपरडुपर हिट हुई और उन्होंने अपने बाल दान करके कभी सिर पर बाल न रखने की कसम खाई. जिसके बाद से एक्टर हमेशा गंजे ही रहते हैं.
K से शुरू होती है हर फिल्म
इस किस्से की जड़े भी 'खुदगर्ज' फिल्म से जुड़ी हैं. कहते हैं कि लगातार फिल्में फ्लॉप होने के कारण राकेश रोशन बेहद परेशान थे. उस समय एक्टर के पास एक अंजान खत आया. उस खत पर कोई नाम या पता नहीं लिखा था. जब राकेश ने खत खोलकर देखा तो उसमें लिखा था-'अपनी मूवीज का नाम अक्षर 'K'से रखें, क्योंकि अभी तक आपने जितनी भी मूवीज इस अक्षर से की है जैसे 'खूबसूरत', 'खट्टा मीठा', 'कामचोर' और 'खानदान' सभी कामयाब रही हैं.' राकेश ने पहले तो इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने इस बात को आजमाने के लिए आने वाली फिल्म का नाम 'खुदगर्ज' रख लिया. ये फिल्म सुपरहिट रही. तब से राकेश रोशन ने इस अक्षर को अपना लकी अक्षर मान लिया'
लग्जरी गाडियों का है शॉक
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को लग्जरी गाडियों का बहुत शॉक है. उनके पास गाडियों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है. इनमें रोल्स रॉयल्स गोस्ट सीरीज 2,मर्सिडीज मेबैक, पॉर्शे कायने टर्बो, फोर्ड मुश्टैंग और मर्सिडीज बेन्ज एस क्लास जैसी बेहद कीमती कारें शामिल है.
इसे भी पढ़ेंः 42 की उम्र में रानी चटर्जी पर चढ़ा बोल्डनेस का रंग, फ्लॉन्ट किया फिगर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.