नई दिल्ली: गोविंदा ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. 90 के दशक में उनकी लगभग हर फिल्म सुपरहिट साबित हुआ करती थी. वहीं, एक्टर की कॉमिक टाइमिंग को आज भी कलाकारों के लिए टक्कर दे पाना मुश्किल बात है. उन्होंने अपने इस मस्तमौला अंदाज के कारण दुनियाभर के सिनेप्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से वह एक्टिंग की दुनिया से थोड़ा दूर हो गए हैं.
नया ऐप लेकर आए गोविंदा
गोविंदा को इन दिनों कम ही प्रोजेक्ट्स में देखा जा रहा है. ऐसे में अब उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ जुड़ने का और रास्ता ढूंढ लिया है.
दरअसल, गोविंदा ने अब डिजिटल की दुनिया में कदम रख दिया है. वह फैंस के लिए अपना एक ओटीटी ऐप लेकर आ गए हैं, जिसे उन्होंने 'फिल्मी लट्टू' नाम दिया है.
गोविंदा ने दी जानकारी
अपने इस ऐप की जानकारी देते हुए गोविंदा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने ऐप के लोगो के साथ कैप्शन में लिखा, 'पेश करता हूं मैं अपना ओटीटी ऐप 'फिल्मी लट्टू' डाउनलोड करिए और देखिए मेरी फिल्म 'आ गया हीरो'.' अब गोविंदा के चाहने वालों के बीच उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
ऐप पर मिलेगा ये कॉन्टेंट
बताया जा रहा है कि गोविंदा के इस ओटीटी ऐप 'फिल्मी लट्टू' पर तमाम फिल्मों के अलावा वेब सीरीज, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, पर्दे के पीछे के वीडियोज भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ऐप पर आप अपने पसंदीदा गानों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इस ऐप पर आपको कॉन्टेंट देखने के लिए 149 रुपये खर्च करने होंगे, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये फीस एक महीने के लिए है या एक साल की.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी को आज भी लगता है इस चीज से डर, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान