नई दिल्ली: ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी मेगाबजट मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही. हालांकि, इसी के साथ कुछ सीन्स, लुक्स और डायलॉग्स की वजह से फिल्म को ट्रोल भी किया जाने लगा है. इसी बीच अब खबर आई है कि काठमांडू में अचानक फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई.
काठमांडू में रोकी गई स्क्रीनिंग
हाल ही में काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म 'आदिपुरुष' में सीता के जन्मस्थान को लेकर की गई 'गलती' ठीक नहीं की गई तो राजधानी में किसी भी भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. नेपाल फिल्म यूनियन ने काठमांडू के सभी सिनेमाघरों से 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग को बंद करने का आग्रह किया है और राजधानी के बाहर के सिनेमाघरों से सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद ही इसे जारी करने का आग्रह किया है.
इस बात पर नेपाल में भड़के लोग
गुरुवार को एक ट्वीट में मेयर ने लिखा कि 'आदिपुरुष' में इस बात का जिक्र है कि 'सीता भारत की बेटी हैं.' उन्होंने कहा कि जब तक इस गलती को ठीक नहीं किया जाएगा, तब तक काठमांडू महानगरीय शहर की सीमा के भीतर किसी भी भारतीय फिल्म को दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’मा समावेश ‘जानकी भारतीय छोरी हुन्’ भन्ने सब्द जबसम्म नेपालमा मात्र नभै भारतमा पनि सच्चिदैन तब सम्म काठमाडौ महानगर पालिका भित्र कुनै पनि हिन्दी फिल्म चल्न दिइने छैन ।
यो सच्याउन ३ दिनको समय दिइएको छ ।
माता सीताको जय होस । pic.twitter.com/4VwEhEgOki— Balen Shah (@ShahBalen) June 15, 2023
फिल्म ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित है और टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है. हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म ने भारत में भी विवाद खड़ा किया है.
'आदिपुरुष' की नहीं होगी स्क्रीनिंग
नेपाल के QFX सिनेमाज ने एक बयान में कहा, 'अपने दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, QFX 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग नहीं करेगा. हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही यह मुद्दा सुलझ जाएगा. हम एक और नोटिस जारी करेंगे. हम दर्शकों को हुई असुविधा के लिए माफी चाहते हैं.' नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी इसी कारण का हवाला देते हुए 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग की अनुमति को वापस लेने का फैसला किया.
नेपाल में हुआ था माता सीता का जन्म
गौरतलब है कि रामायण के अनुसार, माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था और भगवान राम आए और उनसे विवाह किया. अब मेयर बालेन शाह के अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया है और चेतावनी दी है कि जब तक फिल्म निर्माता सीता के जन्मस्थान के बारे में गलतियों को सुधार नहीं लेते, तब तक वे स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें- Adipurush Full Movie In HD Leaked Online: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई प्रभास की फिल्म, मेकर्स को लगेगा तगड़ा झटका!