जयपुर: Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए आज 10 जून दिन शुक्रवार को वोटिंग होगी. चार राज्यों-हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. वहीं जीत हासिल करने के लिए भाजपा, कांग्रेस के अलावा सभी विपक्षी दलों ने भी जोर लगा दिया है. सत्तारूढ़ दलों और विपक्ष में जबर्दस्त राजनीतिक संघर्ष चल रहा है.
इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश
राजस्थान सरकार ने गुरुवार को जयपुर जिले के आमेर इलाके में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया, जहां कांग्रेस विधायकों के उदयपुर से लौटने के बाद उन्हें रखा गया है. उन्हें राज्यसभा चुनाव से पहले खरीद-फरोख्त के डर से रखा गया था. चुनाव शुक्रवार को होना है.
जयपुर संभागीय आयुक्त (विकास) सीतारामजी भाले द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आमेर के होटल लीला में ठहरे कांग्रेसी विधायकों और पार्टी समर्थित निर्दलीय विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने आमेर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है. आमेर में रहने वाले सम्मानित मेहमानों के लिए खतरा है.
आदेश में कहा गया, पूरी आमेर तहसील में गुरुवार शाम सात बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. आदेश में कहा गया है कि विधायकों की सुरक्षा इंटरनेट सेवाएं बंद करने की एक बड़ी वजह है. राजस्थान में शुक्रवार को राज्यसभा की चार सीटों पर मतदान होना है.
पूनिया ने कहा, पेपर लीक के डर से आमेर में इंटरनेट बंद
एक सप्ताह से अधिक समय तक उदयपुर के एक होटल में रुके कांग्रेस विधायकों को शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को जयपुर लाया गया. उन्हें आमेर के होटल लीला में ठहराया गया है. इस बीच, अपने ट्विटर हैंडल पर आदेश साझा करते हुए राज्य भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने कहा, पेपर लीक के डर से आमेर में इंटरनेट बंद.
ये भी पढ़िए- क्या इमरान खान अब जाएंगे जेल? पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी हुआ ये संदेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.