PM Modi Rajasthan Election Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस सरकार की आलोचना की और उसपर एक और गंभीर आरोप लगा दिया. पिछले कई दिनों से मोदी कांग्रेस पर मुसलमानों को बढ़ाने देने के लिए हमलावर हैं. अब ऐसे ही एक नए हमले में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण तक देना चाहती थी.
राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, 'सच्चाई यह है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो वे दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाकर अपने खास वोट बैंक को अलग से आरक्षण देना चाहते थे. जबकि संविधान पूरी तरह से इसके खिलाफ है.'
#WATCH | Addressing a public gathering in Tonk-Sawai Madhopur, Rajasthan, Prime Minister Narendra Modi says, "The truth is that when the Congress was in power, they wanted to give separate reservation to their special vote bank by breaking into the reservation of Dalits and… pic.twitter.com/sV0PfsTnGz
— ANI (@ANI) April 23, 2024
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में हनुमान चालीसा सुनना भी अपराध बन गया है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी अपराध हो जाता है. राजस्थान इसका भुक्तभोगी रहा है...इस बार रामनवमी पर पहली बार राजस्थान में शोभा यात्रा जुलूस निकाला गया...राजस्थान जैसे राज्य में जहां लोग राम-राम का जाप करते हैं, कांग्रेस ने रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर याद आ रही है. कुछ दिन पहले कांग्रेस शासित कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वह अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा सुन रहा था.'
कांग्रेस ने सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को बचाया
पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को बचाने का पाप किया है.'
उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो अपने लिए भ्रष्टाचार के नए-नए रास्ते खोज लेती...कांग्रेस शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर 1 था. विधानसभा में कांग्रेस ने बेशर्मी से कहा कि यही राजस्थान की पहचान है. 'अरे डूब मरो...'
#WATCH | Addressing a public gathering in Tonk-Sawai Madhopur, Rajasthan, Prime Minister Narendra Modi says, "In 2014, when you gave Modi the opportunity to serve in Delhi, the country took decisions that no one had imagined. But if the Congress had been in power, stones would… pic.twitter.com/uGgEPnxPQl
— ANI (@ANI) April 23, 2024
राजस्थान में लोकसभा चुनाव
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहला चरण, जिसमें 12 सीटें शामिल हैं, 19 अप्रैल को होगा, जबकि दूसरा चरण, जो शेष 13 सीटों पर फैसला करेगा, वह 26 अप्रैल को होगा. मतगणना 4 जून को होनी है.
2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान की 25 में से 24 सीटें जीतकर अहम जीत हासिल की. इसके अलावा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने एक सीट हासिल की.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.