नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024 First phase Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रचार थम गया है. 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल के सियासी भविष्य का भी फैसला होगा.
4 जून को खुलेगी किस्मत
19 अप्रैल को होने वाला मतदान सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के कई नेताओं की किस्मत को पेटी में बंद कर देगा, जो 4 जून को खुलेंगी. आइए, जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में किन दिग्गजों की साख दांव पर लगी है?
ये केंद्रीय मंत्री मैदान में
केंद्रीय मंत्री किरण रीजीजू अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश के PCC चीफ नबाम तुकी से है. केंद्रीय बंदरगाह एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक और बसपा दारा सिंह प्रजापति से है. केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां से विधायक ललित यादव को टिकट दिया है. बीकानेर सीट पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का मुकाबला पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल से है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ऊधमपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं.
भाजपा के ये दिग्गज भी मैदान में
त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब कुमार देब पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. यहां कांग्रेस के PCC चीफ आशीष कुमार साहा ताल ठोक रहे हैं. भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के.अन्नामलाई कोयंबटूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. DMK के नेता गणपति पी.राजकुमार और AIADMK के सिंगाई रामचंद्रन से है. मणिपुर के कानून एवं शिक्षा मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार बसंत कुमार सिंह इनर मणिपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला JNU के प्रोफेसर और कांग्रेस उम्मीदवार बिमल अकोइजाम से है.
विपक्ष के ये प्रमुख नेता भी मैदान में
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को कांग्रेस ने शिवगंगा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के टी देवनाथन यादव और AIADMK के जेवियर दास से है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूर्व CM और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ चुनाव लड़ रहे हैं. 1980 के बाद से कांग्रेस यहां 9 बार जीत चुकी है. राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट से भाजपा के बागी सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस की टिकट पर मैदान में है. उनका मुकाबला भाजपा एक उम्मीदवार और ओलिंपिक के खिलाड़ी रहे देवेंद्र झाझड़िया से है.
ये भी पढ़ें- डकैत पिता की वकील लड़की... चुनाव लड़ रहीं वीरप्पन की बेटी विद्यारानी की क्या कहानी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.