Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव में मंगलवार को तीसरे चरण में देश की कुल 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. ये सीटें देश के 12 राज्यों में फैली हुई हैं. इनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, बिहार की 5, असम की चार, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात और गोवा की दो सीट के चुनाव शामिल हैं.
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting
यूपी की बात करें तो संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली संसदीय सीट पर वोटिंग होगी. राज्य में इस चरण में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं. 1.88 करोड़ मतदाता मतदान कर सकेंगे. इस चरण में सपा सुप्रीमो और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिये प्रयास कर रही हैं, जिसे उन्होंने अपने ससुर और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीता था.