By Elections Dates 2024: दो जगहों को छोड़कर कुल 50 सीटों पर होगा उपचुनाव, यूपी की इन 9 विधानसभा सीटों पर भी तारीखों का ऐलान

UP Assembly By Elections Dates:  केरल की वायनाड सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाली की थी क्योंकि उन्होंने अपने पारिवारिक गढ़ रायबरेली पर रहने का फैसला किया था. उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Oct 15, 2024, 05:18 PM IST
  • 15 राज्यों में विधानसभा और संसदीय सीटों के लिए उपचुनाव होंगे
  • 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
By Elections Dates 2024: दो जगहों को छोड़कर कुल 50 सीटों पर होगा उपचुनाव, यूपी की इन 9 विधानसभा सीटों पर भी तारीखों का ऐलान

By Elections Dates Announced: चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव अगले महीने होंगे. 47 विधानसभा क्षेत्रों और केरल की वायनाड संसदीय सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे, जबकि उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा. महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के साथ ही 23 नवंबर को मतगणना होगी.

केरल की वायनाड सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाली की थी क्योंकि उन्होंने अपने पारिवारिक गढ़ रायबरेली पर रहने का फैसला किया था. उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं.

वहीं, नांदेड़ लोकसभा सीट अगस्त में कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई थी.

जिन राज्यों में उपचुनाव होंगे
विभिन्न कारणों से रिक्त हुई 48 विधानसभा सीटों पर अगले महीने चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझवान, शीशमऊ हैं.

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों (चौरासी, खिन्सवार, दौदा, झुंझुनू, देवली-उनलारा, सलूम्बर, रामगढ़) पर भी उपचुनाव होंगे.

पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटें (तालडांगरा, स्टाई, नैहाटी, होरोआ, मेदिनीपुर, मदारीहाट), असम में पांच विधानसभा सीटें (धोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी), बिहार में चार (रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज) ), कर्नाटक में तीन (शियागांव, संदुर, चन्नापटना) में अगले महीने चुनाव होंगे.

इसके अलावा मध्य प्रदेश की दो सीटों (बुधनी, विजयपुर), सिक्किम की दो (सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग) और केरल की दो (पलक्कड़ और चेलक्कारा) सीटों पर भी मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ में रायपुर सिटी साउथ, मेघालय में गम्बेग्रे और उत्तराखंड में केदारनाथ के लिए उपचुनाव भी अगले महीने होंगे.

दो सीटों पर नहीं हुई चुनावों की घोषणा
इस बीच, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की कोई नई तारीख घोषित नहीं की गई है क्योंकि दोनों के लिए याचिकाएं उच्च न्यायालय में लंबित हैं.

मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने जीती थी, जिन्होंने इस साल फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. ​​फैजाबाद में अयोध्या राम मंदिर है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Election Date 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान, 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़