नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लव जिहादियों को उनकी करतूतों की सजा देने वाला कानून आ चुका है, लेकिन इसके बावजूद हापुड़ में एक मजहबी दरिंदे ने एक नाबालिग लड़की को अपने जुर्म का शिकार बना दिया.
मजहबी भेड़िये ने लड़की पर फेंका एसिड
हापुड़ में 16 साल की एक लड़की पर रोहिल खान नाम के एसिड फेंक दिया. इस दिल दहला देने वाले वारदात के बारे में जानकर हर कोई सन्न रह गया आपको तफसील से समझाते हैं.
दरअसल, सिंभावली इलाके के एक घर में काम कर रही लड़की इस दरिंदे ने अचानक हमला कर दिया. रोहिल खान ने दीवार लांघकर घर में घुस गया और एसिड से भरी बोतल से लड़की पर अटैक कर दिया, जिससे लड़की गंभीर रूप से झुलस गई.
प्रत्यक्षदर्शिंयों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है. इस वारदात के बाद डॉक्टरों ने लड़की को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रोहिल खान को पुलिस ने दबोचा
लड़की पर एसिड फेंकने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. जिसने घर में घुसकर युवती पर एसिड फेंका था. हापुड़ पुलिस ने ट्वीट करके इस कार्रवाई की जानकारी साझा की है.
सिंभावली थाना क्षेत्र में लड़की के ऊपर एसिड अटैक कर घायल करने की घटना में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए 06 घंटे के अंदर मुख्य अभि0 राहिल/रोहिल खान को आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में लिया गया है। घायलावस्था में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।@Uppolice pic.twitter.com/GTVaMM4k9a
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) February 21, 2021
इसके साथ ही हापुड़ पुलिस ने एक दूसरा वीडियो भी साझा किया, जिसमें आरोपी रोहिल को साफ-साफ देखा जा सकता है.
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) February 21, 2021
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद करने वालों के खिलाफ कानून बन चुका है, इसके बावजूद अपराधी बेखौफ ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
"Love जिहाद को बढ़ावा देने वाले सुधर जाए, वरना राम नाम सत्य होगा"
जिहादियों सावधान! UP में मजहबी कांड किया तो 10 साल की जेल और..
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.