बंगाल में गुंडाराज: थाने के सामने भाजपा नेता की हत्या

पश्चिम बंगाल में जैसे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का नहीं गुंडों राज चल रहा है. बदमाश पुलिस से भी खौफ नहीं खाते और थाने के सामने हत्या करने का साहस रखते हैं. क्या उन्हें राजनीतिक संरक्षण हासिल है?  

Last Updated : Oct 5, 2020, 08:18 AM IST
    • भाजपा नेता की सरेआम हत्या
    • ममता राज में गुंडे हुए बैखौफ
बंगाल में गुंडाराज: थाने के सामने भाजपा नेता की हत्या

कोलकाता: चुनाव (Bengal election) नजदीक आते ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा तेज होने लगी है. राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा के एक नेता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई.   
रविवार रात का है मामला
भाजपा नेता मनीष शुक्ला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या की गई है. यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ की है. सबसे बुरा तो ये है कि ये हत्या जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई है, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई. जिसके बाद इस इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ये घटना रविवार की रात 8.30 बजे की है.

गोलियां लगने के बाद गंभीर रूप से घायल मनीष को पहले बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उसके बाद मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए अपोलो अस्पताल भेजा गया. जहां पर उनकी मौत हो गई. मनीष शुक्ला पर हुई गोलीबारी में एक और युवक घायल हुआ है. जिसका इलाज जारी है.   

भाजपा ने किया बंद का आह्वान
अपने नेता की मौत से आंदोलित भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे हैं. भाजपा ने पूरे बैरकपुर में 12 घंटे का बंद बुलाया है. जिसे देखते हुए मध्यरात्रि से ही भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी करके मनीष शुक्ला की हत्या की जांच सीबीआई के कराए जाने की मांग की है. वहीं प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार पर दोषारोपण करते हुए बैरकपुर बंद का आह्वान किया. 

राज्यपाल ने जताई चिंता 
थाने के सामने हुई इस हत्या के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बेहद नाराज दिखे. उन्होंने बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और डीजीपी से इस घटना पर जवाब तलब करने के लिए बुलाया है. 

मारे गए भाजपा नेता मनीष शुक्ला साल भर पहले तक सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे. उन्होंने ममता का दामन छोड़कर भाजपा का कमल उठा लिया था. वह भाजपा में शामिल होने वाले बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के करीबी बताए जाते हैं. मनीष शुक्ला टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व पार्षद भी थे.

ये भी पढ़ें-- गुंडों को सबके सामने गोली मारी जाए

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़