कोलकाता: चुनाव (Bengal election) नजदीक आते ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा तेज होने लगी है. राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा के एक नेता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई.
रविवार रात का है मामला
भाजपा नेता मनीष शुक्ला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या की गई है. यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ की है. सबसे बुरा तो ये है कि ये हत्या जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई है, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई. जिसके बाद इस इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ये घटना रविवार की रात 8.30 बजे की है.
गोलियां लगने के बाद गंभीर रूप से घायल मनीष को पहले बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उसके बाद मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए अपोलो अस्पताल भेजा गया. जहां पर उनकी मौत हो गई. मनीष शुक्ला पर हुई गोलीबारी में एक और युवक घायल हुआ है. जिसका इलाज जारी है.
भाजपा ने किया बंद का आह्वान
अपने नेता की मौत से आंदोलित भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे हैं. भाजपा ने पूरे बैरकपुर में 12 घंटे का बंद बुलाया है. जिसे देखते हुए मध्यरात्रि से ही भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी करके मनीष शुक्ला की हत्या की जांच सीबीआई के कराए जाने की मांग की है. वहीं प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने इस घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार पर दोषारोपण करते हुए बैरकपुर बंद का आह्वान किया.
West Bengal BJP has called for a 12-hour bandh in Barrackpore today in protest against the murder of party worker Manish Shukla in Titagarh: State BJP general secretary Sanjay Singh https://t.co/yLEa6BOVd1
— ANI (@ANI) October 4, 2020
राज्यपाल ने जताई चिंता
थाने के सामने हुई इस हत्या के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बेहद नाराज दिखे. उन्होंने बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और डीजीपी से इस घटना पर जवाब तलब करने के लिए बुलाया है.
West Bengal Additional Chief Secretary (Home) & the DGP have been summoned tomorrow in the wake of worsening law & order situation leading to the dastardly killing of Councillor Manish Shukla in Titagarh: Governor Jagdeep Dhankhar https://t.co/yLEa6BOVd1 pic.twitter.com/jidcvC5jgT
— ANI (@ANI) October 4, 2020
मारे गए भाजपा नेता मनीष शुक्ला साल भर पहले तक सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे. उन्होंने ममता का दामन छोड़कर भाजपा का कमल उठा लिया था. वह भाजपा में शामिल होने वाले बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के करीबी बताए जाते हैं. मनीष शुक्ला टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व पार्षद भी थे.
ये भी पढ़ें-- गुंडों को सबके सामने गोली मारी जाए
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234