कंधमालः कश्मीर घाटी में आतंकियों को धूल चटाई जा रही है तो माओवादी इलाकों में सुरक्षाबल इनसे भी जूझ रहे हैं. ओडिशा में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चार माओवादी मार गिराए गए हैं. मुठभेड़ कंधमाल के तुमुदीबांध इलाके के रविवार सुबह हुई.
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) अमिताभ ठाकुर ने बताया कि चार सीपीआई (माओवादी) कैडरों की मौत के बारे में जानकारी मिली है. इसके बाद तलाशी अभियान के लिए और बल भेजे गए हैं.
Four Maoists cadres were killed in an encounter with the security personnel in Odisha’s Kandhamal district today morning.
— ANI (@ANI) July 5, 2020
नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सीपीआई माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
शुक्रवार को कंधमाल से मिले थे विस्फोटक
मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें समर्पण करने को कहा तो माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें चार माओवादी मारे गए. इससे पहले शुक्रवार को कंधमाल के समरबांध गांव के पास सुरक्षाबलों को माओवादियों के कैंप से 15 किलो विस्फोटक पदार्थ और 28 डेटोनेटर्स मिले थे.
पुलवामा: CRPF के जवानों को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया हमला