नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की रात बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है. दिल्ली के पॉश इलाके कहे जाने वाले लोधी एस्टेट में फायरिंग हुई और इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग CRPF के दो जवानों के बीच हुई. जिसमें एक CRPF कर्मी ने अपने बड़े रैंक अधिकारी को गोली मार दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना 24 जुलाई शुक्रवार की रात 10.30 बजे की है.
क्यों हुआ गोलीकांड, जानकारी नहीं
जानकारी के मुताबिक, देर रात हुए इस हत्याकांड और आत्महत्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो कर्मियों की मौत हो गई. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, CRPF सब-इंस्पेक्टर ने पहले एक CRPF इंस्पेक्टर को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली.
इस गोलीकांड में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह दोहरा गोली कांड क्यों हुआ, इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है.
घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लोधी एस्टेट की कोठी-61 में घटी घटना
लोधी एस्टेट की कोठी नंबर 61 में यह घटना घटी. शुक्रवार रात तुगलक रोड थाना पुलिस को जानकारी मिली की यहां की कोठी स्थित गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज आ रही है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो दोनों ही CRPF कर्मी जमीन पर गिरे थे और उनकी मौत हो चुकी थी.
जिनकी हत्या हुई उनकी पहचान CRPF इंस्पेक्टर दशरथ सिंह और आत्महत्या करने वाले CRPF सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह के तौर पर पहचान हुई है.
कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, दोस्तों ने ही रची थी साजिश
कानपुर की पुलिस पर कैसे करें विश्वास? योगी सरकार से 9 तीखे सवाल