नई दिल्ली: अपनी गुंडई के दम पर विकास दुबे नाम के एक अपराधि ने कानून के 8 रखवालों की जान ले ली. यूपी के कानपुर में अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर नया खुलासा हुआ है. आपको समझाते हैं.
कानपुर के SSP का बहुत बड़ा खुलासा
कानपुर के SSP ने विनय तिवारी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है कि उस रात जब विकास दुबे के गुर्गे पुलिस को निशाना बना रहे थे तो विनय तिवारी ने ही थाने से फोन करके गांव की बिजली कटवाई थी. जिससे पुलिस को बचाया जा सके.
विकास दुबे का मददगार 'विधायक' कौन?
आपको बता दें कि विकास दुबे का राजनीतिक कनेक्शन सामने आने लगा है. विकास दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहा है कि उसके लिए विधायक और कई नेता पैरवी करते थे. हालांकि इसके बाद भाजपा विधायक भगवती सागर ने अपनी सफाई पेश कर दी है.
विकास दुबे के घर से क्या मिला?
2 किलो विस्फोटक
6 देसी पिस्तौल और 25 कारतूस
15 बम बरामद हुए
बम बनाने का सामान और कील
12 हथियारों के लाइसेंस
इसे भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के इस वायरल वीडियो ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी
निश्चित तौर पर SSP के इस खुलासे के बाद कई सारे सवाल खड़े होते हैं. वहीं हर कोई विकास दुबे की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा है कि खाकी को खून से रंगने वाले अपराधि को सजा कब मिलती है.
इसे भी पढ़ें: विकास दुबे के साथ "वायरल कनेक्शन" पर भाजपा MLA भगवती सागर की सफाई
इसे भी पढ़ें: विकास दुबे को राजनीतिक संरक्षण देने वालों की अब खैर नहीं