लखनऊ: बलिया जिले में हुए भीषण गोलीकांड में लम्बे समय बाद पुलिस को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने मेंबलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी सफलता मिली. लखनऊ से धीरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था. सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड
Ballia: Main accused of 15th Oct Durjanpur village firing incident, Dhirendra Singh sent to 14 days judicial custody by Chief Judicial Magistrate of Ballia district court.
He was arrested in Lucknow yesterday by Special Task Force (STF) of UP Police #UttarPradesh https://t.co/SfNGzWJ7HS pic.twitter.com/55sK2rDkC7
— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2020
उल्लेखनीय है कि कोर्ट में पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी. हालांकि, न्यायिक हिरासत के बाद पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है. फिलहाल, आरोपी को बलिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच आरोपी के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है.
15 अक्टूबर को चली थी गोली
आपको बता दें कि 15 अक्टूबर की दोपहर बाद बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर की जा रही कार्यवाही में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इसमें गांव के ही दबंग धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
क्लिक करें- Hathras: पीड़िता के परिजन बोले, नेताओं ने केवल राजनीति की कभी दुख नहीं बांटा
बलिया गोलीकांड (Ballia Case) के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू को गिरफ्तार कर लिया गया था. धीरेंद्र समेत 6 आरोपियों के खिलाफ बलिया पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ने 15 अक्टूबर को रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुई घटना के संबंध में फरार आरोपियों पर ये इनाम राशि घोषित की थी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234