नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष के अनुसार 17 जुलाई 2024 बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. जहां आज मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों के जातकों कैसा रहेगा. दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं. आइये जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन.
मेष राशि
आपका दिन बेहद खुशहाल रहने वाला है. आप संयम से काम ले, तो अच्छा लाभ मिलेगा. किसी कीमती वस्तु की खरीददारी करेंगे, जिससे धन लाभ होगा. दूसरों के बीच में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. नए दोस्त मिलेंगे जिनसे मिलकर पुरानी यादें ताज़ा होंगी. राजनीति से जुड़े लोग आज किसी सभा में जाएंगे. आज आपका मूड अच्छा रहने वाला है.
वृष राशि
आपका दिन जीवन में एक नई दिशा लेकर आएगा. आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है. किसी महिला से सहयोग मिलेगा. बड़े बुजुर्गों का दिन अच्छा रहेगा. किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात होगी. चिंतन की अधिकता रहेगी, फालतू की चिंता करने से बचे. टाइल्स का बिजनेस कर रहे लोगों को अधिक लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि
आपका दिन एक खुशनुमा पल लेकर आएगा. आज अपने घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम को करेंगे. घर से निकलते वक्त दही खा कर निकले, जिससे आपका पूरा दिन खुशनुमा बना रहेगा. अपने मित्रों से किसी काम के बारे में सही सलाह ले सकते है. आप अपने कामों और अपने जीवन के बीच में बैलेंस बनाए रखेंगे. सिंचाई अधिकारी पिछले दिनों के रुके काम को आज पूरा कर लेंगे.
कर्क राशि
आज अपने दिन की शुरुआत योगाभ्यास से करेंगे, क्योकि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है. मेडिकल छात्रों की आज प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. नया वाहन खरीदने का योग बन रहा है. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति की राय नही ले. अपनी सूझ-बूझ से आप अच्छा लाभ कमाएंगे. अपने परिवार की खुशहाली के लिए आप अच्छे से अच्छा उपाय करेंगे.
सिंह राशि
आपका दिन लाभदायक रहने वाला है. मन बेहद प्रसन्न रहेगा, किसी नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा साथ ही अपनी वाणी की कठोरता को त्याग कर उन्नति करें. आपकी शोहरतमें वृद्धि होगी. आप नई दिशा में काम करेंगे. धीरे-धीरे आप प्रगति करेंगे. आप अपने देश की सेवा में अच्छा योगदन देंगे. शेयर मार्केटिंग से दूर रहना होगा, जिससे आपको किसी भी धन की हानि न हो.
कन्या राशि
आपका दिन सामान्य रहने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो की मेहनत रंग लाएगी. आज आप स्कूल में बच्चों की पेरेंट्स मीटिंग्स में जायेंगे. सिंगर्स का गाना आज काफी लोगों का पसंद आएगा, जिससे उसकी खुशियां बढ़ेगी. धर्म से जुड़े विषयों पर आपको कोई निर्णय लेना पड़ेगा. धार्मिक कार्य करेंगेअ और बच्चों के साथ कोई ट्रिप प्लान करेंगे. पारिवारिक प्रेम मिलेगा. संतान पक्ष से सुख मिलेगा.
तुला राशि
आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है. आपको किसी नई जॉब का इंटरव्यू भी देना होगा. नई जॉब शुरू करने का आज अच्छा दिन है. अध्यापन के क्षेत्र में आज सम्मान मिलेगा. आपको आपके काम के लिए अच्छी रेटिंग मिलेगी. ऑफिस में आपके हार्ड वर्क की तारीफ होगी. पूरी निष्ठा से काम करेंगे. छात्रों का परीक्षाफल अच्छा रहने वाला है. आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. आप दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे.
वृश्चिक राशि
आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है. आज ऑफिस में अपने काम पर फोकस करें. आज आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. नए कार्यों की शुरुआत करेंगे और आगे बढ़ते जायेंगे. आप अपने जीवन में निश्चित बैलेंस बनाये रखेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी के बावजूद भी आपका परफॉरमेंस अच्छा रहेगा. आप के घर के छोटे बच्चे किसी जरूरतमंद की मदद करने का अवसर पाएंगे.
धनु राशि
आपका दिन कुछ नया सिखाने वाला है. किसी पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा. आपसी विवादों में विजय मिलेगी. आप दिन- प्रतिदिन उनत्ति करेंगे . सरकारी अधिकारियो को सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान करेंगे. घरेलू सुख और दाम्पत्य जीवन का सुख अनुकूल रहेगा. समाज आपके कामो की तारीफ करेगा. किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान कैंसिल होने की सम्भावना है.
मकर राशि
आपका दिन एक सुनहरा पल लेकर आएगा. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखना होगा. उधार लेन- देन से आपको आज बचना होगा. आप किसी काम को नए तरीके से करने की सोच सकते है, और अच्छा करने का प्रयास करेंगे. आप कार चलाना सीखेंगे. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा. आज आपका कोई पुराना मित्र गांव से अचानक आपसे मिलने आ सकता है. फिजूल खर्चो पर आपको रोक लगाने की जरुरत है. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
कुम्भ राशि
आपकी दिनचर्या अच्छी रहने वाली है. कारोबार के क्षेत्र में किये गये प्रयास सफल होंगे और लाभ भी होगा. आप अपने आप में आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे. आप बड़ी से बड़ी समस्या को सावधानी पूर्वक सुलझा लेंगे. आज आपका समय मौज मस्ती में बीतेगा समाज में आपकी अच्छी पहचान बनेगी. सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छा परिणाम मिलेगा. कोई नया लघु उद्योग स्टार्ट करेंगे, जिससे आपको अधिक से अधिक लाभ हो.
मीन राशि
आपका दिन लाभदायक रहेगा. काम के प्रति आपकी मेहनत से ऑफिस में आपका स्तर ऊँचा होगा. परिवार के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कैंसिल होने की सम्भावना है. छात्रों कों अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. आपके माता-पिता आपके भविष्य के बारे में बात करेंगे, जिससे आप सफल हों. यह महीना आपके लिए अनुकूल रहेगा. दिखावे के लिए धन व्यय न करें. आपके अच्छे कामों की प्रशंसा होगी. आज अपने ईगो को छोड़कर दूसरो की सलाह पर भी काम करने की जरुरत है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.