Ank Jyotish 23 February 2023: आज के दिन मूलांक 7 वाले जातकों की मुलाकात किसी दिलचस्प व्यक्ति से हो सकती है. यह परिस्थितियों के बावजूद निडर रहने का दिन है.साहसिक व्यापारिक कदम आपके लाभ को बढ़ाने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं जम्म तारीख के अनुसार आपको दिन कैसा रहने वाला है.
मूलांक 1
भाई-बहन से आपको कोई मदद नहीं मिलेगी.
संतान से जुड़ी बुरी खबर आपका दिन खराब कर सकती है.
आज बिजली के उपकरणों से सावधान रहें.
शुभ अंक- 17
शुभ रंग- हरा
मूलांक 2
आध्यात्मिकता की ओर आपका झुकाव रहेगा.
आज आप बेफिक्र मूड में हैं.
इस समय किया गया कोई भी वित्तीय लेन-देन पर्याप्त रिटर्न देगा.
लकी नंबर- 4
लकी रंग- इलेक्ट्रिक ब्लू
मूलांक 3
उच्च अधिकारियों से संबंधित परियोजनाएं फंसी सकती हैं.
कविता और साहित्यिक सभाओं आज आपकी रुचि रहेगी.
आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं.
लकी नंबर- 5
लकी रंग- बॉटल ग्रीन
मूलांक 4
घरेलू मोर्चे पर आज सब ठीक रहेगा.
प्रतिद्वन्दी की पराजय से आपको आर्थिक लाभ होगा.
आपको किसी अप्रत्याशित स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है.
लकी नंबर- 3
लकी रंग- मैजेंटा
मूलांक 5
आज आप खुद को अलग-थलग पाएंगे.
कला, साहित्य और संगीत में अपकी गहरी रुचि रहेगी.
भूमि या भवन के रूप में कोई संपत्ति प्राप्त हो सकती है.
लकी नंबर- 22
लकी रंग- वायलेट
मूलांक 6
किसी वरिष्ठ सहयोगी के साथ मतभेद हो सकता है.
बच्चे आज स्कूल से घर खुशखबरी लेकर आ सकते हैं.
आपके साथी के साथ संबंध तनावपूर्ण रहेगा.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ऑरेंज
मूलांक 7
किसी दिलचस्प व्यक्ति से आपकी दोस्ती हो सकती है.
यह परिस्थितियों के बावजूद निडर रहने का दिन है.
साहसिक व्यापारिक कदम आपके लाभ को बढ़ाने में मदद करेंगे.
लकी नंबर- 5
लकी रंग- सी ग्रीन
मूलांक 8
आज के दिन आपको भाई-बहन से स्नेह प्राप्त होगा.
काफी प्रयास के बाद धन आज आपको लाभ होगा.
रोमांस के लिहाज से दिन आज अच्छा साबित होगा.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- लेमन
मूलांक 9
आज समूहिक गतिविधियों में आफकी भागीदारी रहेगी.
इस समय आपके साथ कोई दुर्घटना होने की संभावना है.
सहकर्मियों के हल्के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- मैरून
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Navpancham Rajyog 2023: 12 साल बाद बना नवपंचम राजयोग, गुरु-चंद्रमा की युति से ये राशियां बनेंगी करोड़पति
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.