Aaj ka Rashifal: करवा चौथ पर इस राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें 20 अक्टूबर का मेष से मीन का दैनिक राशिफल

Dainik Rashifal: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन प्रेम के मामले में बेहतरीन दिनों में से एक होगा. दोपहर बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव आएगा और आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इसी तरह जानिए मेष से मीन तक का 20 अक्टूबर का आज का राशिफलः

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Oct 20, 2024, 06:31 AM IST
  • पढ़ें आज का राशिफल
  • कैसा रहेगा आज का दिन
Aaj ka Rashifal: करवा चौथ पर इस राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें 20 अक्टूबर का मेष से मीन का दैनिक राशिफल

नई दिल्लीः Aaj ka Rashifal: मिथुन राशि के जातकों का आज जोश चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. ऐसे ही जानिए मेष से मीन तक का 20 अक्टूबर का राशिफलः

मेष
आपके लिए आज का दिन बहुत लाभदायक रहेगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आपका मनोबल भी बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे संबंध बनाकर रखने से आपको लाभ मिलेगा. आपको भाग्य का साथ मिल सकता है. हालांकि पिताजी से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

वृषभ 
आज आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा और आप कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे. आपकी क्षमता के कारण आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है. इस मौके का लाभ उठा कर आपको अपने क्षेत्र की और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए.

मिथुन
आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है.

कर्क
आज का दिन थोड़ा सा कमजोर रह सकता है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा. मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे, लेकिन दांपत्य जीवन सुख देगा. जीवनसाथी से प्रेम मिलेगा और प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं रह सकती हैं.

सिंह 
भावनात्मक तौर पर एक नई ऊर्जा महसूस होगी. कोई पुराना मित्र आप तक किसी न किसी तरह पहुंच जाएगा और आपको अतीत की यादों में ले जाएगा. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं जिससे विवाद की स्थिति बनेगी.

कन्या
आपका रवैया काफी सहानुभूतिपूर्ण और लचीला हो सकता है. ज्यादातर मामलों को आप पूरी गहराई में जाकर ही समझ सकेंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है.

तुला
आपके लिए आज का दिन प्रेम जीवन के लिए बेहतरीन दिनों में से एक होगा. दोपहर बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव आएगा और आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. परिवार का वातावरण आपको सुख देगा. भाई बहनों को शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.

वृश्चिक
भाई-बहनों के साथ संबंधों में मिठास बनी रहेगी. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं तो काफी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आने वाले दिनों में कोई बड़ी खुशखबरी मिलने के भी योग बने हुए हैं.

धनु
आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे. भावनात्मक दृष्टि से आप उत्साहित रहेंगे. आपको खुद पर भी पूरा भरोसा है और दूसरों पर भी रहेगा. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे.

मकर
आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. खर्च तो काफी हैं लेकिन आप खुशी ढूंढ लेंगे. अपने प्रिय से अच्छे तरीके से पेश आएं और आज के दिन को बेहतर बनाएं. दांपत्य जीवन के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा. जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.

कुंभ
आज आपको परिवार से सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता से प्रसन्नता का अनुभव होगा. बिजनेस-व्यापार करने वाले लोगों को जबरदस्त धन लाभ होगा. आपके दांपत्य जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

मीन
किस्मत का साथ मिल सकता है. आज के हालात और आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस समय की गई कोशिशों की सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़िएः Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़