Aaj ka Rashifal: मेष को मिलेगा मन का मीत, जानिए 3 अगस्त का राशिफल

Dainik Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में राशियों का अपना महत्व है. 12 राशियां बताई गई हैं जिन्हें लेकर भविष्यवाणी की जाती है. हर राशि के जातक का दिन अलग-अलग तरीके से बीतता है. ऐसे में 3 अगस्त को किसकी किस्मत चमकने वाली है? किसे धन लाभ होने वाला है, जानिए यहांः

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Aug 3, 2024, 07:38 AM IST
  • जानें आज का राशिफल
  • कैसा रहेगा आज का दिन
Aaj ka Rashifal: मेष को मिलेगा मन का मीत, जानिए 3 अगस्त का राशिफल

नई दिल्लीः Aaj ka Rashifal: कर्क राशि वालों की यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व उत्साहवर्धक होगी और आर्थिक मामलों में सुधार होगा. वहीं कुंभ राशि के जातकों का आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ऐसे ही जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिनः

मेष
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा. आज मन का मीत मिलेगा. गंभीर रिलेशनशिप की शुरुआत होगी.

वृषभ
आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रिश्तों में मजबूती आएगी. संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया से विवाद हो सकता है. आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. छात्रों के लिए आज का दिन करियर में नया बदलाव लाएगा.

मिथुन
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके परिवार के सदस्यों के साथ संबंध तनाव में आ सकते हैं, जिससे आप दुखी महसूस कर सकते हैं.

कर्क
यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व उत्साहवर्धक होगी. आर्थिक मामलों में सुधार होगा. पारिवारिक समस्या का समाधान होगा. आज आपको महिला मित्रों से विशेष लाभ मिलेगा. जल्दबाजी में फैसले न करें, ताकि जिंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े.

सिंह
जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा. यात्रा भी संभव है. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. मेहनत करने की जरूरत है.

कन्या
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. आर्थिक पक्ष में गिरावट संभव है. आपके जीवनसाथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत हो सकती है.

तुला
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. अपने सहकर्मियों से मतभेद संभव है.

वृश्चिक
रिश्तों में मजबूती आएगी. फिर भी महिला सदस्य से तनाव मिल सकता है. रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी. आज कोई बड़ी कामयाबी आपके हाथ लग सकती है. आज आपकी कार्य क्षमता बेहतर रहेगी.

धनु
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. व्यक्ति विशेष का सहयोग रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. यह आपके काम में कुछ नकारात्मक प्रभाव पैदा करेगा. धैर्य रखें और समय को अपना काम करने दें.

मकर
व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आज के हालात और आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

कुंभ
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. नेत्र विकार के प्रति सचेत रहें. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. यात्रा सुखद रहेगी. जीवनसाथी और बच्चों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं, इससे रिश्ते मजबूत होंगे. पहले से लिये गए फैसले आपको बेहतर फल देंगे.

मीन
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. संतान या शिक्षा तनाव का कारण रहेगी. मादक वस्तुओं से दूर रहें. आपकी आर्थिक और व्यावसायिक स्थिति में सुधार होगा. पैतृक संपत्ति प्राप्ति आपके सुख में इजाफा करेगी.

यह भी पढ़िएः Lord Shiva 1008 names: सावन के तीसरे सोमवार को जपें भोले भंडारी के 1008 नाम, आपकी हर मनोकामनाओं को महादेव खुद कहेंगे तथास्तु

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़