हीरा बेचकर जिंदा है ये देश, बिक्री में गिरावट के कारण गिर गई सरकार
Advertisement
trendingNow12663017

हीरा बेचकर जिंदा है ये देश, बिक्री में गिरावट के कारण गिर गई सरकार

Botswana Diamond Deal: अफ्रीकी देश बोत्सवाना की अर्थव्यवस्था हीरे के निर्यात पर निर्भर है. इसके चलते यहां पर 58 सालों से सत्ता पर काबिज सरकार को अपने शासन से हटना पड़ा था. 

हीरा बेचकर जिंदा है ये देश, बिक्री में गिरावट के कारण गिर गई सरकार

Botswana Diamond Business: बोत्सवाना सरकार ने अमेरिका की डी बियर्स माइनिंग कंपनी के साथ एक नए हीरा बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किया है. यह डील बोत्सवाना की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताई जा रही है. यह समझौता 7 साल के बातचीत के बाद हुआ है. इस समझौते के तहत बोत्सवाना सरकार को डेब्सवाना कंपनी के जरिए हीरा बिक्री में बढ़ती हिस्सेदारी मिलेगी. एंग्लो अमेरिकन डी बियर्स का इस कंपनी के साथ ज्वॉइंट वेंचर है. 

ये भी पढ़ें- रिज्यूमे की जरूरत नहीं, कॉलेज मायने नहीं रखता, बेंगलुरू की कंपनी का अनोखा ऑफर, 40 लाख रुपये देगी सैलरी

हीरे ने पलट दी थी सरकार 
बोत्सवाना दुनिया का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक देश है. हीरा इस देश के निर्यात का 80 प्रतिशत और GDP का लगभग एक चौथाई हिस्सा है. पिछले कुछ समय से हीरे की कीमत और मांग में गिरावट के कारण बोत्सवाना की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. पिछले साल के राष्ट्रीय चुनाव में यह केंद्रीय मुद्दा बना हुआ था, जिसके चलते 58 साल तक सत्ता में काबिज सरकार को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी. 

हीरे पर चल रही अर्थव्यवस्था 
नए 10 साल के समझौते के तहत अब बोत्सवाना की सरकार को डेब्सवाना की बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा, जो पहले 5 साल के लिए 25 प्रतिशत से बढ़कर अगले 5 साल में 40 प्रतिशत हो जाएगा. इसके अलावा समझौते को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऑप्शन भी रखा गया है, जिसमें बिक्री का 50-50 प्रतिशत हिस्सा होगा. 

ये भी पढ़ें- सुरंग के अंदर से नहीं आ रही कोई आवाज, अनहोनी की आशंका, तेलंगाना सुरंग रेस्क्यू में ये है सबसे बड़ी चुनौती
  
हीरा समझौते पर हस्ताक्षर 
इस डील के बदले में डी बियर्स कंपनी का बोत्सवाना में साल 2029-2054 तक लाइसेंस को 25 साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा. इस समझौते पर दोनों पक्षों की ओर से साल 2023 में इसकी शर्तों पर सहमति जताई गई थी, लेकिन इसपर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए थे. समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद बोत्सवाना के नए राष्ट्रपति दुमा बोको ने कहा,' हम रिश्तों को लंबा चलाने वाले लोग हैं. हमें एक अच्छा सौदा मिला है और हमें विश्वास है कि यह हमें भविष्य में आगे ले जाएगा.' 

Trending news