Pope Francis: पोप फ्रांसिस की सेहत में लगातार सुधार, स्वास्थ्य संबंधी अटकलों पर विराम
Advertisement
trendingNow12663493

Pope Francis: पोप फ्रांसिस की सेहत में लगातार सुधार, स्वास्थ्य संबंधी अटकलों पर विराम

Pope Francis Health Update: पोप फ्रांसिस निमोनिया से तेजी से उबर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अटकलों पर विराम लग गया है. वेटिकन ने जानकारी दी कि 88 वर्षीय पोप रोम के गेमेली अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.

Pope Francis: पोप फ्रांसिस की सेहत में लगातार सुधार, स्वास्थ्य संबंधी अटकलों पर विराम

Pope Francis Health Update: पोप फ्रांसिस निमोनिया से तेजी से उबर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अटकलों पर विराम लग गया है. वेटिकन ने जानकारी दी कि 88 वर्षीय पोप रोम के गेमेली अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक पोप फ्रांसिस ने बुधवार की रात अच्छी नींद ली और उनकी हालत अब पहले से बेहतर है. हालांकि उनकी किडनी में कुछ समय पहले गड़बड़ी पाई गई थी. लेकिन अब इसमें भी सुधार देखा जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में हुआ संक्रमण अब लगभग ठीक हो चुका है. हालांकि उन्हें अभी ऑक्सीजन की जरूरत बनी हुई है.

सांस संबंधी परेशानी भी अब नहीं

वेटिकन के अनुसार शनिवार के बाद से पोप फ्रांसिस को कोई श्वसन संबंधी समस्या नहीं हुई है, जो यह दर्शाता है कि उनका स्वास्थ्य सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए दुनियाभर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं.

सेंट पीटर्स स्क्वायर में प्रार्थना सभा

पोप की अच्छी सेहत के लिए बुधवार रात 9 बजे सेंट पीटर्स स्क्वायर में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस सभा का नेतृत्व कार्डिनल्स कॉलेज के डीन, कार्डिनल जियोवनी बतिस्ता रे ने किया. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इस विश्वास के साथ प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर पोप फ्रांसिस को जल्द पूरी तरह स्वस्थ कर दें.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए थे

गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस को 14 फरवरी को फेफड़ों में गंभीर संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. इससे पहले भी उन्हें ब्रोंकाइटिस की समस्या हो चुकी है. जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी. डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि उनकी स्थिति अब स्थिर है. फिर भी उन्हें पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता.

स्वस्थ होते ही चर्च प्रशासन में सक्रिय हुए पोप

बीमारी के बावजूद पोप फ्रांसिस अपने प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय हैं. वेटिकन ने जानकारी दी है कि उन्होंने चर्च के प्रबंधन के लिए एक नई पहल को मंजूरी दी है और चार नए बिशपों की नियुक्ति भी कर दी है. कैथोलिक समुदाय और दुनियाभर के उनके अनुयायी पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार के लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं. वेटिकन के सूत्रों का कहना है कि अगर उनकी रिकवरी इसी तरह जारी रही तो जल्द ही वे अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियां फिर से संभाल सकते हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news