Pakistan News: पाकिस्तान 29 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन उनकी टीम पहले ही इवेंट से बाहर हो गई है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात100 ज्यादा पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आइए जानते हैं इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त क्यों किया गया...
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान की सरकार हो या फिर वहां की सेना और पुलिसकर्मी हमेशा अपने अजीबो-गरीब फैसले के जरिए इंटरनेशनल मीडिया में हमेशा सुर्खियों में बन रहे रहते हैं. पड़ोसी देश को 29 साल के बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वह खुद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा नया विवाद सामने आ गया है, जो पाकिस्तान के लिए बखेड़ा खड़ा दिया है.
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात100 ज्यादा पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने से इनकार कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने उनपर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से होटलों तक टीमों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे. लेकिन कई या तो ड्यूटी से गैर-मौजूद रहे या फिर उन्होंने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.
उन्होंने कहा, 'पुलिस अफसरों को लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम से निर्दिष्ट होटलों के बीच सफर करने वाली टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया था. लेकिन वे या तो गैर-मौजूद रहे या उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को लेने से साफ इनकार कर दिया.'
पुलिसकर्मियों ने क्यों किया इनकार?
हालांकि, बर्खास्त किए गए कर्मियों ने आधिकारिक रूप से कोई कारण नहीं बताया, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मी लंबे समय तक ड्यूटी करने की वजह से थकान और मानसिक दबाव महसूस कर रहे थे.
सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
आईजीपी पंजाब ने साफ कहा कि इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं दी जा सकती. इसलिए, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त एक्शन लिया गया है.