'केला' चोर और...कौन - कौन ... बाबर और रिजवान, दुबई में कैसे बेइज्जत हुआ पाकिस्तान?
Advertisement
trendingNow12662459

'केला' चोर और...कौन - कौन ... बाबर और रिजवान, दुबई में कैसे बेइज्जत हुआ पाकिस्तान?

Cricket experts berate Pakistan's Champions Trophy exit: भारत के हाथों पिटकर चैंपियंस ट्राफी से बाहर होने वाले पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है, पाकिस्तानी अवाम अपने खेल खिलाड़ियों को सुबह शाम कोस रही है.

'केला' चोर और...कौन - कौन ... बाबर और रिजवान, दुबई में कैसे बेइज्जत हुआ पाकिस्तान?

Cricket is dead in Pakistan: भारत-PAK मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. हारते ही चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गया. हार के पोस्टमार्टम के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट में 'मंकी-गेट' कांड से जुड़ा खुलासा हुआ. उस खुलासे का टेकअवे जानकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द उठने लगेगा. दरअसल पाकिस्तान के चैंपियंस ट्राफी से एक्जिट होते ही पाकिस्तान पैसे के संकट से जूझने लगा. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और आम जनता ने शहबाज शरीफ एंड कंपनी से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को धो डाला. उस पर ये तुर्रा दिया गया कि रिजवान एंड कंपनी को दुबई के केले ने हरवाया. केले के चक्कर में कैसे बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, पढ़िए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट. 

पाकिस्तान की सोशल मीडिया खासकर यू-ट्यूब पर पाकिस्तानी जनता अपनी टीम के चैंपियंस ट्राफी से बाहर होने पर बेहद बारीक और अजीबोगरीब पोस्टमार्टम कर रही है. हार की रिपोर्ट्स की समीक्षाएं हो रही हैं. इस महामंथन के दौरान मैच के बीच खिलाड़ियों के ड्रिंक्स के दौरान खाने पीने के लिए केला से लेकर क्या क्या आ रहा था उस पर भी बात हो गई. इस बीच सामने आया कि केले ने पाकिस्तान को हरवा दिया. 

केले ने कैसे हरवाया? पाकिस्तानी जनता का मजेदार संवाद पढिए

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मैच में पहला ड्रिंक या दूसरा ड्रिंक हुआ है. पूरी थाली आयी केले से भरी हुई आई थी. इतने केले तो बंदर नहीं खाते, अरे केले तो बंदरों की खुराक है ना. जब ये केले खा रहे थे ना उस वक्त विराट कोहली डगआउट में बैठकर वो प्रोटीन बार खा रहा था. मैंने खुद देखा था अपनी आंखों से. ये पाकिस्तानी प्लेयर गरीब बेचारे...खाना-पीना नहीं था, जब एकदम पैसा आया तो वो पागल हो गए और खा-खाकर थुलथुसल मोटे हो गए.

जानते हैं पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉपी में भारत से क्यों हारी? तीन दशक बाद ICC इवेंट की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान क्यों टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हुआ तो उसकी वजह है केला, कैसे?

दुबई के केले ने पाकिस्तान की लुटिया डुबो दी. रिजवान एंड कंपनी अपने मुल्क में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बदनाम हो गयी और ये हमारा दावा नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गज इस बात को कबूल रहे हैं.

'केला'खोर बनी पाकिस्तानी टीम

इमरान खान ने भी बहती गंगा में हाथ धोया. फिलहाल वो जेल में है, फिर भी अंदरुने मुल्क के हालात पर नजर बनाए हुए हैं, इस मैटर में तो खासे एक्टिव थे क्योंकि वो भी क्रिकेटर रहे हैं. अब वो क्या ही कहें, पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को वहां की जनता डिबेट में जूते मार रही है.

रिजवान-शाहिन-बाबर-नसीम बंदर हैं?

हांलाकि पाकिस्तान के ही एक और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने तो अपनी 'केलाखोर' टीम को भीगो-भीगो कर जूते मारे. जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो रिजवान-शाहिन-बाबर-नसीम सबकी तुलना सीधे बंदरों से कर दी, जो केला देखते ही झप्पटा मार देते हैं.

पाकिस्तान का विश्लेषण यहां देखें-

पाकिस्तान आज भी केलों पर बैठा है?

मतलब ये कि भारत से मैच के दौरान, जब भी पाकिस्तानी टीम हडल्स बना रही थी. उस हडल्स में चर्चा मैच की रणनीति पर नहीं बल्कि केले खाने पर हो रही थी. वो ये कि किसे 2 केले मिलेंगे, किसे 4 और कौन आधा दर्जन केले डकार मारेगा. यानी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का फोकस मुकाबले पर नहीं सिर्फ और सिर्फ दुबई के बड़े-बड़े केलों पर था.

लेकिन जैसे ही दुबई से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बनाना कांड से जुड़ी तस्वीरें सामने आईं. PAK के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी ही टीम की बख्खियां उड़ा दी. लेकिन अब बारी थी पाकिस्तानी अवाम की. जो भारत से हार के बाद बौखलाए हुए थे. बस फिर क्या, पाकिस्तानी अवाम हाथ धोकर अपनी क्रिकेट टीम के पीछे पड़ गयी, मकसद सिर्फ एक था, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को केले की तरह ही छीलना वो भी अपने धारदार बयानों से.

Trending news