China News: चीन में 18 साल का एक शख्स अकेले ही हाईकिंग पर निकल गया. इस दौरान भोजन की कमी होने पर उसे टूथपेस्ट तक खाना पड़ा. आखिरकार युवक को बचा लिया गया.
Trending Photos
China News: चीन में 18 साल का एक युवक 10 दिनों तक बर्फीली पहाड़ियं पर फंसा रहा. इस दौरान कष्ट में अपना जीवन बिता रहे युवक को भोजन की कमी का भी सामना करना पड़ा. इस दौरान सुन लियांग नाम के इस शख्स ने नदी के पानी, पिघली बर्फ और यहां तक की टूथपेस्ट खाकर खुद को जीवित रखने में कामयाबी हासिल की. युवक का फिलहाल रेस्क्यू कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- 268 दिन हो गए...धरती पर कब और कैसे लौटेंगी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स? पता चल गया
सोलो हाईकिंग पर पहुंचा सुन
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुन ने 8 फरवरी 2025 को अपना सोलो हाईकिंग एडवेंचर शुरु किया था. इस दौरान वह पैदल यात्रा कर शांक्सी प्रांत में एक प्रमुख पूर्व-पश्चिम पर्वत श्रृंखला क्विनलिंग पहुंचा. वनस्पतियों से घिरी इस पर्वत श्रृंखला की ऊंचाई 2,500 मीटर है. सुन के इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की बैट्री खत्म होने के कारण 2 दिन बाद ही उसका उसके घरवालों के साथ संपर्क टूट गया था.
सुन का किया रेस्क्यू
सुन ने बताया कि नाले के किनारे नीचे की ओर चलने के कारण उसका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया था. उसने एक चट्टान के पीछे सूखी घास और पत्तियों से एक बिस्तर बनाया, जिसके बाद 17 फरवरी 2025 को बचाव दल ने उन्हें खोज निकाला. आग जलाते समय सुन को धुएं की गंध आई, जिसके बाद वह मदद के लिए चिल्लाया. यहां पर उसे रेस्क्यू किया गया.
भयानक था अनुभव
सुन जिस 170 किलोमीटर लंबी एओ-ताई लाइन पर चल रहा था उसे चीन के सबसे चुनौतीपूर्ण पैदल रास्तों में से एक माना जाता है. पिछले 2 दशकों में यहां 50 से ज्यादा पैदल यात्री गायब हो चुके हैं या उनकी मौत हो गई है. साल 2018 में इस इलाके को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था. इसका उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान भी किया गया है. माना जा रहा है कि सुन इस भीषण इलाके में बचाया जाने वाला पहला शख्स है. सुन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर पैदल यात्रा करना बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है. यहां हवा इतनी तेज है कि वह मुश्किल से अपने पैर जमा रहा था. यहां पर बर्फ भी इतनी भारी थी कि वह मुश्किल से अपनी आंखें खोल पा रहा था. इस इलाके पर जंगली सुअर समेत कई जानवर आते हैं.