Indian Student Accident In USA: अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही एक छात्रा का बीते दिनों रोड एक्सिडेंट हुआ. हादसे के बाद से छात्रा के पिता अमेरिका जाने के लिए वीजा की गुहार लगा रहे हैं.
Trending Photos
Visa For Injured Indian Student In USA: अमेरिका में इस समय एक भारतीय महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है. 14 फरवरी 2025 को सड़क दुर्घटना में घायल यह महिला कोमा में चली गई है. उसे हाथ-पैरों में भी गंभीर चोटें आई हैं. बेटी के एक्सीडेंट की खबर पाते ही महिला के पिता उसके पास जाने के लिए अमेरिका से इमरजेंसी ट्रेवल पर्मिट मांगा है, हालांकि अभी तक उनका वीजा एप्लीकेशन पेंडिंग पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- हीरा बेचकर जिंदा है ये देश, बिक्री में गिरावट के कारण गिर गई सरकार
वीजा की गुहार लगा रहे पिता
बता दें कि 35 साल की नीलम शिंदे अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट है. 14 फरवरी 2025 को एक उन्हें एक गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हुई और कोमा में चली गई. नीलम के रूममेट्स ने महाराष्ट्र स्थित उसके पेरेंट्स को हादसे की जानकारी दी थी, जिसके बाद से उसके पिता अमेरिका में अपनी बेटी से मिलने के लिए इमरजेंसी वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
भारत सरकार ने मांगी मदद
विदेश मंत्रालय के अमेरिकी डिविजन ने इस मुद्दे को उठाने और मदद मांगने के लिए अमेरिका से संपर्क साधा है. सूत्रों के मुताबिक वैसे तो इमरजेंसी में ट्रेवल परमिट आसानी से मिल जाता है, लेकिन अब तक इसमें इतनी देरी क्यों हो रही है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. नीलम शिंदे के चाचा कदम शिंदे का कहना है कि वीजा मिलने की सबसे जल्दी तारीख अगले साल की है.
यूनिवर्सिटी ने की अपील
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने 26 फरवरी 2025 को एक बयान जारी कर कहा कि नीलम शिंदे की हालत गंभीर है और उन्हें ICU में रखा गया है. यूनिवर्सिटी ने भी छात्रा के परिवार को ट्रेवल परमिट देने की अपील की है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि शिंदे की सर्जरी और देखभाल के लिए उनके पिता का होना वहां बेहद जरूरी है. बता दें कि नीलम शिंदे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में विज्ञान में मास्टर्स कर रही हैं. वह पिछले 4 साल से अमेरिका में है और इस साल वह अपने फाइनल ईयर में हैं.