भारत में 4000 से भी अधिक शहर है.
हर एक शहर अपनी विशेषताओं के कारण अपनी अलग पहचान बनाएं हुए है.
वहीं, क्या आप ऐसे किसी शहर के बारे में जानते हैं जिसका नाम आप चाहे उल्टा लिखो या सीधा, ये नहीं बदलता.
आइए आज हम भारत के इस अनोखे नाम वाले राज्य के बारे में खास बातें जानते हैं.
इस शहर का नाम है 'कटक'. आप इसे कैसे भी लिख सकते हैं. कटक शहर ओडिशा राज्य में स्थित है.
कटक का दूसरा नाम रौप्य भी है, इसे रजत नगर (Silver City) के नाम से भी जाना जाता है.
इस शहर की स्थापना 989 ईस्वी में किंग माराकत केशरी की गई थी.
कटक शहर गजपति राजाओं की राजधानी है, गजपति राजवंश की स्थापना कपिलेंद्र देव ने की थी.
कटक दुर्गा पूजा के लिए फेमस है. यहां दुर्गा पूजा चांदी के महीन धागों से सजाए गए खूबसूरत पंडालों में क जाती है.
कहते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान यहां के लोग 'काटका नगरा धबाला तगारा' मुहावरा बोलते हैं, जिसका अर्थ है 'कटक शहर सफेद सोने की तरह चमक रहा है'.