जब हम बच्चे थे तो सबसे मुश्किल पहेली यही हुआ करती थी कि दुनिया में सबसे पहले मुर्गा आया या अंडा.
कुछ लोग कहते थे कि अंडा पहले आया. यदि अंडा पहले आया तो फिर अंडा दिया किसने?
कुछ लोग कहते थे कि मुर्गी पहले आई. यदि मुर्गी पहले आई तो वह भी अंडे में से ही निकली होगी, है ना?
खैर, इस कंफ्यूजन को दूर करने का समय आ गया है. क्योंकि ये पता लग गया है कि पहले मुर्गा आया या अंडा.
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी और नानजिंग यूनिवर्सिटी ने रिसर्च में दावा किया है कि दुनिया में पहले मुर्गा-मुर्गी आए थे.
रिसर्च में दावा है कि हजारों साल पहले मुर्गी अंडा नहीं, बल्कि सीधे ही अपना बच्चा पैदा करती थी.
हालांकि, बाद के सालों में मुर्गा-मुर्गी में परिवर्तन आने लगा और मुर्गियां अंडे देने लगी थीं.
अब आपको आगे से कोई पूछे कि पहले मुर्गा आया या अंडा, तो बता देना कि पहले मुर्गा-मुर्गी आए.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.