आजकल कई देश बढ़ती हुई आबादी से बहुत अधिक परेशान हैं. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी हैं जहां घोड़े अधिक हैं.
जिस देश की हम बात कर रहे है, वहां इंसान कम और घोड़ों की संख्या अधिक है.
मंगोलिया की आबादी करीब 34 लाख है, जबकि यहां पर घोड़े 40 लाख के करीब हैं.
मंगोलिया में हर साल 'नादाम फेस्टिवल' मनाया जाता है. इस त्योहार में 5 से 12 साल तक के बच्चे घुड़सवारी करते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि मंगोलियाई घोड़े दुनिया के बाकी घोड़ों से काफी अलग होते हैं.
बता दें कि ये छोटे कद के होते हैं. लेकिन शरीर काफी मजबूत होता है. इसके अलावा, ये सहनशील और समझदार भी हैं.
मंगोलिया के लोगों का दावा है कि कोई घोड़ा एक बार किसी जगह जाता है, तो वह बिना देखे भी वहां जा सकता है.
मंगोलिया के घोड़े बचपन से ही खास ट्रेनिंग पाते हैं, इसी कारण ये तेज और समझदार होते हैं.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.